QUOTES ON #SCHOOLFRIENDS

#schoolfriends quotes

Trending | Latest
15 JAN 2021 AT 19:50

महफ़िल रोशन होती थी जिनकी मौजूदगी से
मुलाकात हुए उनसे अब जमाना हो गया
बेकरारी होती थी जिन्हें हर बात बताने की
बात करे अब उनसे एक जमाना हो गया
गुफ्तगू कर दिल की कसक पल में छू होती थी
याद किए अब उन्हें एक जमाना हो गया
कीमती थे वो लम्हे ,वो जमाना और वो यार


-


5 SEP 2021 AT 10:26

"गुरु को समर्पित यह पंक्ति बहुत ही खूबसूरत है।

वास्तव में गुरु का स्थान माता-पिता, भगवान सबसे ऊपर है।
हमे जन्म माता-पिता से मिलता है,
लेकिन हमे जीवन में जीने की शिक्षा, कामयाब बनने की शिक्षा, सिर्फ गुर से मिलता हैं।।

हमारी तरफ से आप सभी को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बहुत सारा प्यार।।

05/09/2021 रविवार...

-


13 MAY 2020 AT 20:23

स्कूल के वो दिन हसीन हुआ करते थे
हम हर खुशी दोस्तों संग जीया करते थे
यूँ ही हम मुस्कुरा दिया करते थे
स्कूल के वो दिन हसीन हुआ करते थे!

रूठे हुए दोस्तों को मना लिया करते थे
तकलीफ़ आपस में बाँट दिया करते थे
एक दूसरे की हम परवाह किया करते थे
स्कूल के वो दिन हसीन हुआ करते थे!



-


26 JUN 2021 AT 9:06

स्कूल की दोस्ती

स्कूल में पीछे वाली सीट पर साथ था हमारा,
8 कमीनो पे हक था हमारा,
क्लास में सबसे लेट पहुंचना काम था हमारा,
एक के ही लॉन्च बॉक्स पे हाथ होता था हमारा,
एक साथ बाथरूम जाने का बहाना था हमारा,

वो कागज़ के एयरोप्लेन का उड़ाना,
वो रेस साथ में लगाना और जितने वाले को दोड़ने के पहले ही हराना,
वो बुक ना लाना और किसी और को भी न लाने देना,
वो टीचरों का हम पर रोज चिलाना,
वो 8 कॉपी हम 8 दोस्तो का बनाना,
वो एक ही पर आठो का एक ही कॉपी पर नाम लिखना,
वो एक कॉपी 8 बार चेक करवाना,
वो दिल की बात एक दूसरे को बताना,

वो टीचरों कि धमकी को अपॉन्यूटिटी मानना,
वो तेरी भाभी है वो वाली मेरी है ये बोल के दूसरे कि किल्साना,
वो एक कि हुई लड़ाई को दोस्तो कि इज्जत पर बन जाना,

वो हर लम्हा का अब याद आना,
मानो जैसे वहीं था खुशियों का आशियाना,
मानो वहीं था खुशियों का ठिकाना,
अब तो छोड़ आए वो जमाना,
जहा कभी रहते थे कुछ यार अपना पुराना ...

Denoted my some special eight friends
Akash,Rajkumar,Vicky,veeru,vaibhav,Rahul, Mukul,(और मैं रजनीश/अविनाश)

-


2 AUG 2020 AT 13:25

she is cute ,a little crazy
and sensitive like a flower of daisy
her hairs are a little freezy
but she is off from this world's haizy

her heart was a lot sorrowed
some were her own and
some were lost and borrowed

a mesmerising smile's and two twinkling eye's
there's a dream left in those open skies

I talked to her after two whole years
realisation of our memories brought my eyes in tears.

-


27 MAY 2021 AT 10:15

मेरा दोस्त बड़ा अच्छा सा है
मन से थोड़ा सच्चा सा है
अजीबो-गरीब कहानियाँ सुनाता रहता है
हमेशा पगलाता रहता है
सोना-सोना काम करता है
संध्या की तरह जलवे दिखाता है
इन सबके साक्षी खुद भगवान है
SSPS का TOPPER है
GALGOTIA में तो इनके चर्चाएँ हजार है
एक बार की बात है
CLASS में DIDI की VIDEO CALL आई
इसके DOST ने CALL RECEIVE करके SPEAKER पर लगाई
DIDI बोली "BABU ये देखो कैसा लग रहा है"
ये बातें सर के कानों तक गई, सबको बात कुछ और समझ आई
इसके बाद तो इसकी खैर ही नहीं
इसके ऊपर sir के डाँट की बौछार हुई
सर CLASS से बाहर निकाल दिए
और ये जनाब bag लेकर घूमने निकल गए

-


31 OCT 2020 AT 9:22

Battein kuch yaad ayye hai,
Kuch uss school ki,
Kuch un dostoh ki,
Rooz milkar bhi unse kuch Naya sa lagta tha,
Kuch pagal kuch kaminey sab apne se the,
Baith kar sab saath me ham log khub haste the,
Jab saath mil kar ham teachers ke naye naam rakhte the,
Kuch topper kuch phisadi se the ,
Kuch top karne toh kuch baas pass hone ki aas me the,
Kuch ka true love wala chakkar tha,
Kuch ko forever alone wala no tha ,
Kamre baand karke sabhi mahol banate the,
Kuch shayari toh kuch jokes sunate the,
Baas hame wo last din yaad the,
Gele hi sahi uss din last time sare chehre saath the,
Par har dil ko ek aur baar milne ke aas thi,
Last hi sahi wo sabki ki best yaad thi.




-



वो भी क्या जमाने थे।
हसीन फसाने थे।
लम्हों में भरे खुशियों के खजाने थे।
यार हमारी यारी के भी अजब गजब किस्से पुराने थे।
उस पीछे वाली बेंच पर कब्जा होता था।
और पल -पल अपना होता था।
ना कोई झंझट ना ही जिंदगी के टेंट थे।
सिर्फ खुशियां अपनी थी गम भी बेगाने थे।
यार हमारी यारी के भी अजब गजब किस्से पुराने थे।
अरसा हो चला अब इन सब बातों को,
जिंदगी की भीड़ में हम कहीं खो से गए हैं।
खुशियों का पता नहीं मिलता,
गम से रिश्ता जुड़ चला है।
हमारी यारी के वो हसीन किस्से पुराने हैं।
हां माना कि अब ये बिछड़े जमाने है।
उजड़े फसाने है।

-


31 MAY 2021 AT 13:45

कहते है, दुनिया में अजीब लोगों की कमी नहीं है
पर सबसे अजीब तो ये DM है
उल्टे सीधे ना जाने कैसे-कैसे, सारे काम करता रहता है
SCHOOL में 1st seat इनकी थी
जब देखो तब, दाँत ही दिखता था
Close-up का Add हमेशा करता रहता था
बड़े हो गए है जनाब, है पागल बेहीसाब
घर का छोटा बच्चा है, थोड़ा motu सा
पर काम करता है, हमेशा समझदारी का
अपने माँ-पापा का लाड़ला babu,
भाई का प्यारा है, मामी का तो राजदूलारा है
दोस्तों में बहुत नाम से famous है,
कभी Deepu, कभी motu, तो कभी decent dm है
"Manne shrm aave h",
इनका favourite dialogue है
Netflix हो या Hotstar,
Gym जानें को कह दो हजार बार
Tiktok का तो पूछो ही मत,
Cricket की तो बात ही छोड़ दो यार
इन सबका ये दिवाना है,
इन सारी चीजों में बसता इनका जान है

-


22 AUG 2020 AT 14:57

तेरी तारीफ में जब मेरी शायरी लिखीं जाएगी
उस चाँद की कदर भी धरती पर कम हो जाएगी,,

तेरा मुझसे ये प्यार और हमारी दोस्ती जब दुनिया को नजर आएगी
तो लेला- मजनू, का प्यार और देवदास- पारो की दोस्ती भी फिकी पड़ जाएगी,,

माना अब एक दूसरे से ज्यादा बतियाते नहीं, ज्यादा कुछ सांझा कर पाते नहीं
लेकिन उससे हमारी दोस्ती में कोई कमी थोड़ी ना आ जाएगी,,,

-