दिखाई बेशक किसी को ना दे
पर शामिल जरूर होता है,
हर खुदकुशी करने वालों का
कोई ना कोई कातिल जरूर होता है!!-
तेरी वजह भी बेवजह है जो तू जीवन लील कर बैठा।
वरना मां की अस्थियों को जिसने कांधा दिया,
क्या उससे भी बड़ा कोई गम है?..
-
सुनो !! कोटा आ तो रहे हो लेकिन मन मे तनिक भी संकोच हो तो रुक जाना ।
ज़िन्दगी का फैसला कर तो लिया है लेकिन तनिक भी संदेह हो खुद पर तो रुक जाना ।
सपनो का शहर है ये लेकिन पूरा करने के लिए जान लगानी पड़ेगी , अगर जान कही और बसी है तो रुक जाना ।
हीरा बनने चले हो आग में तपना तो पड़ेगा ,तनिक भी डर हो मन मे तो रुक जाना ।
PCMB की दलदल है और लाखों लोग है रेस में ,जीतने का जज्बा न हो तो रुक जाना ।
शिक्षको का योगदान और दोस्तो का साथ होगा ,अगर ना निभा पाओ तो रुक जाना ।
पापा की उम्मीदें होंगी और माँ का आशीर्वाद होगा ,अगर खुद को खत्म करने जितना कमजोर हो तो रुक जाना ।
दिन-रात एक करनी होगी ,मन मे थोड़ा ब आलस हो तो रुक जाना ।
ना माँ के हाथ का खाना होगा ना अपना कोई घर होगा ,अगर ज्यादा ही शौकीन हो तो रुक जाना ।
टेस्ट में मार्क्स गिरेंगे और सिर से बाल गिरेंगे , अगर ना झेल पाओ तो रुक जाना ।
बहोत बड़ा समुन्दर है ये तैर के पार करना होगा ,अगर डूबने के डर हो तो रुक जाना ।।
...सुनो !! कोटा आ तो रहे हो लेकिन मन मे तनिक भी संकोच हो तो रुक जाना ।
सपनों से उड़ान होती है अच्छी बात है कि आसमान कोटा से बाहर भी है ,अगर कही और उड़ने का मन हो तो रुक जाना ।
कोटा आकर खुद को मार मत लेना ,बस रुक जाना ।|
-
🙏Mnn mein ek toofan sa hai🙏
Mnn mein ek toofan sa hai,
kyun kiya tumne aisa
yeh ek sawal sa hai,
Aisa bhi kya zindagi se ruth jana,
Ki kuch aisa kadam uthana,
Yaad tumhari rahe gyi
Yaad humesha aana
Sun lo aye duniya walo
Tum kabhi na aisa kadam uthana...
R.I.P.
Sushant sir
-
amuleya hai zindgi ...na jane kyun iska muleya lagate hai log ....
kismat se mili zindgi ka yoon mazak udate hai log ....
naa he parwaah unhe apni or naa hi parivaar ki ..
khama kha ,bewja apni zindgi gawate hai log ...-
"Killing yourself will not solve your problems. Your problems will still exist, only they will no longer be your own. You may not feel the burden any more, but your friends, family, loved ones, and even your acquaintances, the people who you barely know, even people who you DO NOT know, will still feel it".
-
जिन्दगी रंगिन् छ बस् रंग भरन सिक
समस्या हर कोहिसँग छ बस् समाधान् खोजन नछोड्
रोएको हर कोहि हुन्छ बस् मुसकु राउन नछोड्
अमूल्य जिन्दगी एक पलट जिउने हो सिधाउने कहिले नसोच।।
-
एक शर्मनाक हादसा आज हमने होते देखा।
कैसे इंसान बन जाते हैं भेड़िया यह होते देखा।
एक की कायरता पर दूसरी मासूम के साथ ऐसी बर्बरता,,
हाय अफसोस हम ने देश को बर्बादियों की तरफ बढ़ते देखा।-