अगर तुम चाहो तो एक पल में मुझे
अपनी जिंदगी से तो निकाल दोगे ।
मगर लाख कोशिश कर के भी
कभी दिल से नहीं निकाल पाओगे ।।-
No I am not sad I am just empty.
I have so much to tell
But I don't have words.
I have so much to express
But I don't have emotions.
I have so much to scream
But I don't have voice.
I have so much to cry
But I don't have tears.
I have so much to curse
But I don't have hatred.
I have so much to do
But I don't have strength.-
गुस्से को मेरे बदलाव समझा गया
मोहब्बत पर मेरी तोहमत लगाया गया
उम्मीद थी कि वो मनाएंगे किसी दिन
गुरूर था हमें जो अब धुंधला गया
अब तो कुछ ऐसा भी लगने लगा
रूठने का जो हक़ था वो छीना गया
बात दूर जाने की न करो तुम
तुम्हें छोड़ने का ख्वाबो में भी न सोचा गया
इश्क आज भी बेसुमार है तुम से
शायद किस्मत में कुछ पल के लिए बिछड़ना लिखा गया।।-
Yaad hai tumhe tumne bola tha ki mere siwa or koi nahi hai tumhari zindgi me...
(See in caption)
Don't forget to comment and tell how is it!-
साथ रह कर क्या फ़ायदा...
जब मेरे होने या ना होने से,
उन्हें कोई फर्क ही नहीं पड़ता...-
जिस रास्ते जाना चाहती है दुनिया
मैं उस रास्ते होकर आई हुं
यारों इश्क़ ना करना........
मैं तबाह होकर आई हुं-
जिस जुगती वो नैनों में समुद्रावास करते गए...
एक एक विंदु की भांति रूह से उतरते गए...-
वो सिर्फ़ मेरी है, और मैं बस उसका
सब जानते हैं
पर बिछर गई है वो मुझसे, कोई नहीं जानता
अब वो नहीं उसकी परछाइयाँ
घर करती है मुझमें
पर इस बात को कोई नहीं मानता...
Read in caption...-