हर बार मुझसे दूर जाने के लिए बहाना क्यूं बनाती हो ?
अरे छोड़ कर जाना ही है,तो चली क्यूं नहीं जाती हो ??-
18 MAY 2021 AT 23:37
18 MAY 2021 AT 22:44
आज वो लोग प्यार को गलत बोलते है ।
जिसको प्यार का मतलब तक पता नहीं है।।-
18 MAY 2021 AT 23:26
वादे तो खूब की थी तुमने पर निभाई एक भी नहीं।
धोखा देकर चली गई पर मुझे बताई भी नहीं।।-
8 JAN 2019 AT 19:58
हाँ...कहा तो मैंने ही था
जाने को तुम्हें;
लेकिन यकीन ना था..
पर शायद...तुम चले गए..
हाँ कहा तो मैंने ही था
भूला देने को मुझे;
लेकिन यकीन ना था
पर शायद...तुम भूल गए...
हाँ ये बात तो...तुमने कहा था न??
जो भी हो,जैसा भी हो;
मुझे अकेला न होने दोगे ...
पर शायद...तुम कर गए...-
16 MAY 2021 AT 21:14
इस जिन्दगी में क्यूं तू आई ??
बर्बाद करके क्यूं चली गई ?
एक दिन एक पल में ही भुला दिया तू ।
कहां से कहां तक मुझे ला दिया तू ...-
26 APR 2020 AT 21:54
कमाल की मोहब्बत थी हमारी भी,
कमबख्त आँखे भी भर आई और डायरी भी!!-
26 APR 2020 AT 21:29
ये दिल❤️ है मेरा ,
तेरे लिए कोई सौगात🎁 नहीं,
फिर से कोई तोरे 💔इसे ,
इतनी किसी की औकात 🚫नहीं!!-