QUOTES ON #SAAVI

#saavi quotes

Trending | Latest
10 JUN 2020 AT 0:15

तुम चाहते हो किसी और को,
तुम्हे अपना बनाऊ कैसे,

तुम पास होकर भी बहुत दूर हो,
तुम्हारे पास आऊँ कैसे,

तुम बस गए हो मुझमे पूरी तरह,
तुम्हे भूल जाऊँ कैसे,

कहने को है बहुत कुछ,
पर लिख कर बताऊ कैसे।

-


25 SEP 2019 AT 23:20

आज एक ऐसी रात में हूँ,
जो ढलने का नाम नही ले रही,

रोशनी खरीदने की कोशिश में हूँ,
पर ये निशा कोई दाम नही ले रही,

थक गया हूँ मैं इसे मनाते-मनाते,
आज ये एक पल का भी आराम नही ले रही,

लगता है किसी ने पिला दी इसे भी,
तभी तो अपने दिमाग़ से काम नही ले रही,

अब जो इसे कह रहा हूँ मुझे साथ ले चले,
तो ये मेरे हाथों को थाम नही ले रही,

बहुत ही पक्के इरादे से डटी है आज,
तभी मेरे दिए लालच तमाम नही ले रही।

-


23 SEP 2020 AT 5:50

With rising sun to deep bottom ocean ,
With holy earth to great universe,
From dawn to dusk in the way of wind ,
From infinite love to smile & hugs till infinity,
I wish you ur day ,
Prosperous in every moment,
Happiness in every path ,
Success in hand ,
May you always smile the way you always are,
Happy birthday to u BHARTI in this holy day to spark .
Love u a lot .♥️♥️

-


19 NOV 2019 AT 23:24

कभी भूले से भी मुझे तेरी याद ना आये,
कुछ ऐसे तू मेरा दिल तोड़ दे।

-


5 JUL 2020 AT 17:14

ये सब कुछ ही एक ख्वाब होता,
मैं पहले के जैसे ही एक पंछी आजाद होता,
चलो ले लेता मैं नींद भी दो पल की आंखों को मूंद के,
पर जब मैं जागता तो मुझको ये कुछ भी बिल्कुल ना याद होता।

-


14 NOV 2019 AT 21:10

काश वो बचपन मरता ना,
और जवानी आती ना।
(Read Caption)

-


19 SEP 2019 AT 11:23

ना जाने कुछ लोग खुद को क्या समझते हैं,
मुझे लगता है कि वो 'ख़ुदा' समझते हैं,
बस वही समझते हैं वो,जो समझना है उनको,
और जो समझना जरूरी है,उसे ना समझते हैं।

-


23 MAY 2020 AT 14:29

किसी को कलम तो किसी को सुर बख्शे हैं,
रब ने सब को कुछ न कुछ गुर बख्शे हैं।

-


14 APR 2021 AT 10:52

समय रहते अगर बुरी आदत ना बदली जाए,
वो बुरी आदत समय को ही बदल देती हैं।

-


1 JUN 2020 AT 14:23

तुझे देख कर मेरे दिल को सुकून मिलता है,
मेरे नवम्बर से सपनों को जून मिलता है।

-