Seven sovereignty Yonder.....
Exists His glories galore, beyond earthly wonder......
The mortal speaks some days......
What beauty that artist hath ,in his art.....
Who has blended the skies and seas to profoundly bewitch our heart........
Being the greatest sculptor, the worlds he delicately made......
Verily verily His tools were the divine hammer and spade......
O'Lord ,so eloquent thy Godliness beyond life ,death and love ........
Thy throne being the hieroglyph of ultimate justice always reigns above.......-
समझदार होके समझा।
नासमझ लोग गलत को सही ।
और सही को गलत कर सकते हैं।
मुद्दा सिर्फ भीड़ का है।
भीड़ जिस तरफ लोग उस तरफ।
🍀सुप्रभात 🍀-
खुद को तो सजाया था,
उसने अपनी जिंदगी की,
नई शुरूआत करने के लिए।
पर उसकी जिंदगी तो,
मानो खत्म ही हो गई,
जब फेरों के बीच ही रूक गई,
शादी सिर्फ दहेज के लिए।-
मायूस हैं हम, वो दिखावे के इज़हार-ए-इश्क़ से जनाब,
हमें इश्क़-ए-हक़ीक़ी के आड़ में इश्क़-ए-मिजाज़ी मिली है ।-
चंद लम्हे जिंदगी से,
चुरा लिया करो।
जब भी मौका मिले,
उस मौके में,
थोड़ा मुस्कुरा लिया करो।
हर बात को दिल पर,
लेना जरूरी नहीं है।
कभी कभी लोगों की,
कड़वी बातों को,
दिमाग से ही निकाल दिया करो।
-
खिड़कियों के पहरे,
हटा दो जरा...
मुझे इश्क सा ढ़लना है
सर्द हवाओं की आगोश में!-
खुदा की भी ये
इनायत बहुत खास है,
जो समझे इश्क़ को
वो एक एहसास है..
दुआ यही है अब
तुझसे सलामत रखे उसे,
जिसके दिल मे
मोहब्बत बेहिसाब है!!..
-
मोहब्बत तेरी एक रोज,थी अफवाहों से जा उलझी
जरूरत आशिकी की है ये सुनकर लौट मत आना !-