QUOTES ON #ROMEO_LINEZ

#romeo_linez quotes

Trending | Latest
6 MAY 2021 AT 11:45

Mar jaunga ek din
Tera intezaar karte karte
Ab tu hi bata
Kya mila tujhe
Mujhse jutha pyaar kar ke

-


7 JUN 2021 AT 15:17

कुछ हादसे ज़िंदगी में 🙂
ऐसे भी हो जाते हैं❤️
जहा लोग हमारे पास🙃
सिर्फ कुछ मतलब से रह जाते हैं💔

-


30 MAY 2021 AT 13:02

Agar bhul gaya hu tujhe🙂
Toh ye dil aaj bhi dhadkta q hain❤️
Khush be-shaq tum ho waha🙃
Par aaj bhi ye Romeo tadpata q hain💔

-


6 JUN 2021 AT 19:42

बड़े शोक से जी रहे हो ज़िन्दगी अपनी
लगता है भूल गयी हो तुम
किस तरह बर्बाद की ज़िंदगी मेरी

-



कदम मेरे डगमगाए भी तो कैसे
मैंने चलना मेरे पापा के पैरों पर सीखा हैं
जो वक़्त खुशी भरा रहता हैं
वो पल मैंने मेरे पापा के साथ जीके देखा हैं
बेटी होना खुशकिस्मत की बात होती हैं
ये बात मैंने मेरी पापा की आँखों मे देखा हैं
खुशनसीब क्यू न समझू में खुद को
बिना राजा की बेटी होके भी
राजकुमारी बन के कैसे जीते हैं
ये मैंने अपने पापा की बेटी होके देखा हैं
कदम मेरे डगमगाए भी तो कैसे
मैंने चलना मेरे पापा के पैरों पर सीखा हैं

-


5 JUN 2021 AT 13:22

दिल-ए❤️ नादान अब तू क्या चाहता हैं🙂
टूट 💔तो पहले ही गया हैं🙂
अब क्या टूट💔 के बिखरना चाहता हैं😶

-


31 MAY 2021 AT 14:01

बड़ी उम्मीद थी मुझे
कि वो शक़स हमेशा मेरे साथ रहेगा
साथ तोे मेरे आज भी हैं वो
पर सोचा नहीं..साथ मेरे रह के
पास किसी और के रहेगा

-


4 JUN 2021 AT 13:43

काश एक ऐसा हादसा हो जाये
उसके जीने के लिऐ
सिर्फ रोमियो ही उसका आखिरी रास्ता हो जाये

-


3 JUN 2021 AT 10:04

उसकी एक झलक पाने के लिए🙂
गलियों मैं फेरे लगाये हमने थे❤️
और एक वो थी🙃
साथ फेरों के सपने 🙂
वो किसी और के साथ सज़ा बैठी💔

-


18 JUN 2021 AT 17:09

मेरा यार बड़ा ही बदमाश हैं🙂
आज उसके लिए❤️
ये रोमियो ज़िंदा लाश हैं🙃

-