माना कि ज़िन्दगी एक धोखा है
पर हंसने से किसने रोका है-
Still...
It's too to be accepted
That anyone can't remain
same all time
Not even "u urself"-
of silence,For the
soul of perseverance.
A song of peace,For the
thoughts that cease.
Give yourself a chance,
And have a glance.
A song of breeze,
That makes your
mind to appease.-
उजाले ने अंधेरे को दरकिनार कर दिया
लोगों ने भी बस उजाले को बहार समझ लिया
अंधेरे की एहमियत तो तब समझ आयी
जब उजाले ने उजाले को बेकार कर दिया-
the gift given with true feelings
A gift never has its value with its price..
But true feelings,
with which it is given
make it worth-
Every difficult situation is not a problem
Some come in life to enlighten
Others as tragedies
To be forgotten-
अंधेरे और उजाले के दरमियान
सरहद है बस परछाई की....
परछाई वो,
जिसका अस्तित्व तो उजाले में
पर रहता अंधेरा उसके दरमियान-
जैसे भी हालात हुए,
उसमें यूँ ढल गए,
हम पत्ते नहीं हैं
कि पतझड़ रूत आई और झड़ गए
लोग कहते हैं, कि अपने ही
पतझड़ में पत्तो की तरह बिछड़ जाते हैं
पर दुनिया ए नादान,बिछड़े बिना
मिलने की खुशी कहां समझ पाते हैं
अब हो अगर हालात बुरे
कल खुशियां भी तो छाएंगी
पतझड़ अगर अाई है
तो बसंत भी तो आएगी-
पहाड़ों सी है ये ज़िन्दगी
कभी चढ़ती,कभी ढलती है
कड़ी धूप सी मुश्किलों में
छांव खोजती चलती है-