दुआ कबूल होती है उनकी भी, जिनकी जुबान नहीं होती मां की सच्ची अहमियत पता चलती है उनको , जिनकी मां नहीं होती .
इसीलिए हर दिन मदर्स डे होना चाहिए हमारे लिए .-
लड़कियों की फितरत भी बड़ी कमाल की होती है लोगों को हंसाना भी जानती है और रुलाना भी दिल जोड़ना भी जानती हैं और दिल तोड़ना भी जानती है
-
प्रेम हो तो श्री कृष्ण और राधा जैसा जो बिछड़ कर भी एक साथ है जो साथ ना होकर भी साथ है और उनका नाम हर किसी के जुबान पर है
-
Once My Mom Said ,
" अच्छे वक्त में साथ देने वाले हजार मिलेंगे, पर दुख में साथ देने वाले शायद ही कभी मिलेंगे !!'-
पैसे की किमत तब पता चली जब अपने पैसे के पीछे भागने लगे , इंसान की किमत तब पता चली जब इंसान हमसे दूर जाने लगे , और सपने की किमत तब पता चली जब सपने हमारे टूटने लगे !
-
नाजने क्यू ये सफर अधूरा रह गया जिसे मिलने की कोशिश की वो हमसे दूर हो गया !
-
हमने इस्स तरह तुम्हे चाहा था जिस तरह श्री कृष्णा ने राधा को चाहा था !
-
पत्थर मैं हम भगवान खोज लेते हैं पर अपने अंदर की बुराइयां हम कभी नहीं खोज पाते हैं !
-
बीते हुए साल ने हमसे काफी कुछ छीना है ,
कुछ गलत हमसे तो कुछ गलत हमारे साथ हुआ है ,
पुरानी गलतियों को भुलाकर नए साल की नई शुरुआत करते हैं ।-
Kuchh rishte Apne nahin hote per Apne se kam bhi nahin hote jaise ki hamare cousins
-