QUOTES ON #RAMANBENIPAL

#ramanbenipal quotes

Trending | Latest
11 MAY 2019 AT 7:16

अब और इंतज़ार हमसे नहीं होता,
आंसू हो गए खत्म
रोते हैं जब आंखें में पानी नहीं होता,
ना आता है चैन कहीं
एक पल भी हमारा दिल नहीं सोता,
काश ये मोहब्बत ना होती
आज खुशियों में जीता ऐसे ना रोता।

-


10 APR 2019 AT 18:45

यादों का पुल
मोहब्बत में डूबा करता है मनमानी
दिल है हमारा के मानता नहीं,
कितनी वार है कोशिश करी मैंने
कि मैं तुझ को कभी जानता नही,
भूल जाऊंगा तुम्हे और तुम्हारी यादों को
लगता था मगर इतना आसान तो नहीं।

-


29 AUG 2018 AT 13:02

नज़र नहीं आता कोई
तुम ही रहते हो आंखों में,
तुमसे मोहब्बत बेइंतहा है
रमन तुम बस्ते हो सांसों में।

-


2 JUN 2019 AT 13:17

सब कुछ अब खत्म हो गया,
कोई अपना बन कर
कोई दीवाना बना कर छोड़ गया,
किया था उसपर जो एतवार
जाते जाते वो भी तोड़ गया।

-


13 OCT 2018 AT 14:23

ਜੇ ਹੁੰਦਾ ਮੇਰੇ ਵੱਸ ਵਿੱਚ
ਮੈਂ ਖੋਹ ਲੈਣਾ ਸੀ ਤੈਨੂੰ
ਇਸ ਚੰਦਰੀ ਕਿਸਮਤ ਤੋਂ,
ਅੱਜ ਵੀ ਤੇਰੇ ਲਈ ਜਿਉਣਾ ਹਾਂ
ਕੀ ਹੋਇਆ ਰੂਹ ਤਾਂ ਇੱਕ ਹੈ
ਨਹੀਂ ਮਿਲ ਸਕਦੇ ਜਿਸਮ ਤੋਂ।

-


24 DEC 2021 AT 19:20

आज तुम्हें एक राज की बात बताना चाहता हूं
मोहब्बत में डूबा हूं बिना सांस जीना चाहता हूं

काश मेरी फरियाद सुनने का तुम साहस रखते
ख़त ख़ून से तन के काग़ज़ पे लिखना चाहता हूं

कई दफा पढ़ने के बाद भी समझ नहीं आएगा
तूं चला गया छोड़कर तेरे पास आना चाहता हूं

तेरी खबर सुनाने वाले को हीरों में तोल दूं मैं
अब उस फ़रिश्ते की तलाश करना चाहता हूं

-


3 JUN 2019 AT 9:53

क्यों ऐसे खेल तूं खेलें,
सच सामने आ ही जाएगा,
तुम एक दिन पकड़ा जाएगा,
फिर बैठकर हर पल पछताएगा,
सच ही बोल इस तो बेहतर है।

-


27 JUL 2020 AT 17:33

परेशान तुम मुझे करते हों
कदर ना जरा भी करते हों
बात बात पे रहते लड़ते हों
लेकिन मोहब्बत बहुत करते हों

-


19 JUN 2019 AT 8:51

Teri khwahish Bhi main hova,
Tera intezaar Bhi main hova,
jab Jana ho tujhe kahi dur ,
Teri manzil bhi main hova ,
aur Humsafar Bhi main hova ।।

-


2 JUN 2019 AT 8:00

आज दिल की बात करते हैं,
तुझ पे हम कितना मरते हैं,
तुम्हे बोलने से हम रहते डरते हैं,
हर क़दम आप की और चलते हैं,

-