सभी को जन्माष्टमी की अनंत शुभकामनायें...
-
आज कल के "इश्क़" के परे एक वादा करोगी क्या?
"रिया" के जमाने में मेरी "राधा" बनोगी क्या?
🤔🤣😂😜😜-
औरतों के लिए कोई वर्त नहीं होता,
फिर भी लंबी उम्र जी लेती हैं
प्रेम राधा सा करती हैं,
और विष मीरा सा पी लेती हैं-
पता नहीं लोग कैसे कहते हैं
कि उनके बिना सांसे कैसे चलेगी
जीना तो राधा को भी पड़ा था कृष्णा के बिना
जब तक मौत नहीं आई थी...❤-
Tum Chand Ban Jana Me Badal Banke Tumhe Chhupaunga
Tum Aao Kabhi Radha Banke
Me Tumhare Krishna Banke Dikhaunga❤-
तुम आगर प्रेम हो,
तो हम बाधा से कम नहीं...!
तुम अगर कृष्ण हो,
तो हम राधा से कम नहीं...!!-
चाहे मैं हूँ...चाहे तुम हो...
चाहे राधा - किरशन...
हर प्रेम कहानी पर ही संकट ,ठेलम ठेल रहे है...
हम तेरी यादों में बैठ ,मुस्काएँगे ऐसे...
जीवन के पर्दे पर जैसे ,हम तुम खेल रहे है ।।
आज विरह की सी विपदा में...
आँखें नम ना करना...
जाने कितने लोग है...जो ये विपदा झेल रहे है...
मेरी याद तुम्हे जब आये...मुस्का देना ऐसे,
जीवन के परदे पर जैसे...हम तुम खेल रहे है ।।
-
तेरे नीले से नयनो में कान्हा मैं तो खो चुकी हूं ,
आधी बन गई हूं राधा आधी मीरा हो चुकी हूं ।-
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं!!
कृष्ण की शरण में और गुरु के चरण में
जीवन बीते यही मेरी कामना है... 🥀-