QUOTES ON #QUOTESBYRV

#quotesbyrv quotes

Trending | Latest
14 NOV 2021 AT 17:29

मुझे आज भी याद है अपने बचपन के वो खुशनुमा
पल जो मैंने अपने सच्चे दोस्तों के साथ गुजारे हैं।
क्या खूबसूरत दिन थे वो भी जिस को आज भी,
कहते हम अपनी जिंदगी के सबसे हसीन नजारे है।

कैसे भूल सकता हूँ बचपन की नटखट शरारतों को,
क्यूंकि वो पुरानी बातें आज भी दिल के पास हमारे है।
मासूमियत बचपन की सब की बड़ी ही खास होती है,
तभी हम उम्र भर अपने बचपन की यादो को निहारे है।

इस बात का हमें ज़रा भी इल्म नहीं था की ये मेरी,
जिंदगानी सिर्फ सच्चे दोस्ती के प्यार के सहारे है।
जाने कब बीत गया वो बचपन का खूबसूरत पल,
जिसको याद कर के मैंने जीवन दूसरों के सवारे हैं।

ज़िन्दगी में हर कदम पर नए लोगों से मिलना होता है,
मगर मेरे दिल के पास आज भी बचपन दोस्त पुराने है।
आज भी हमारी मुलाकात होती है अपने दोस्तों से क्योंकि,
उनसे मिल कर मुझे महसूस होती खुशियों की बहारे है।

-


9 AUG 2021 AT 9:16

जब कभी तुमने खुद को,
बेसहारा महसूस किया।

उस वक़्त अपनों ने भी,
तुम्हारा साथ छोड़ दिया।

इस बेहद मुश्किल समय में,
जिसने खुद को हारने ना दिया।

उनका जिंदगी भर के लिए,
भोलेनाथ ने हाथ थाम लिया।


-


21 NOV 2021 AT 17:57

कभी न सोचा था की मेरी ज़िन्दगी में एक ऐसा शक्श,
भी आएगा जिस को देखे बिना मेरी सुबह नहीं होगी।
ये हमारे इश्क की इल्तिजा ही है क्योंकि अब तो मेरी,
ज़िंदगानी तुम्हारे साथ के बिना कभी पूरी नहीं होगी।

ये हमारी सच्ची मोहब्बत की कहानी है का ही ऐतबार,
है जिस वजह से अब हमारी राहें कभी जुदा नहीं होगी।
अब मेरे इन हाथों की लकीरों में तेरा साथ लिखा है क्यों,
कि अब सिर्फ तुम्हारी हसी से मेरी दुनिया आबाद होगी।

मेरे हर लफ्ज़ में तेरा ज़िक्र जरूर होगा क्योंकि अब तो,
तेरे बग़ैर गुजराना एक पल भी मेरे लिए एक सजा होगी।
हम तो हर दफा तुझे याद करेंगे सनम क्योंकि अब तुम्हारे,
प्यार के बिना मुझे जीवन में कोई मंजिल नसीब न होगी।

जब खुदा हमारे इश्क को मुकम्मल करेंगे उस वक्त फिर,
से चांद सितारों की छाँव में हमारी मुलाकात जरूर होगी।
इस खूबसूरत और हसीन पल को देख कर मेरे दिल के
ख्वाबों की जन्नत तेरे साथ के बिना कभी पूरी नहीं होगी।

-


31 DEC 2021 AT 21:26

जब तुम मुझे पहली दफा मिली थी मैंने कभी नहीं सोचा,
था की तुम मेरे जीने की एक खुशनुमा वजह बन जाओगी।
और रोज़ मेरे ख़्वाबों को हसीन बना कर मेरे इस इश्क,
की ख़ूबसूरत राहों पर हर पल मेरा साथ जरूर निभाओगी।

शायद तुमको देखते ही मेरे दिल को एहसास हो गया था,
की तुम मेरे इस नादान दिल की धड़कन जरूर बन जाओगी।
सनम अब मेरा साथ उम्र भर देना तुम क्योंकि हमारी इस,
मोहब्बत को उसके अंजाम तक सिर्फ तुम ही पहुचाओगी।

नहीं मालूम था मुझे बिल्कुल भी की तुम चुपके से मेरे करीब,
आ कर मेरे इस हसीन दिल का भी चैन चुरा कर ले जाओगी।
अब तो मेरी ये खूबसूरत जिंदगी तुम्हें बाहों में भरने के बाद,
हमारी मोहब्बत के मुकम्मल होने के इंतज़ार में गुजर जाएगी।

जब तुम खफा हो कर दूर जाने को बोलोगी उस वक़्त मैं तुम्हारे,
माथे को चुमुगा और पल भर में तुम अपना गुस्सा भूल जाओगी।
कुछ यूं ही हमारे दिल से दिल तक मिलने की दास्ताँ होगी और
तुम्हारा साथ रहा तो हमारी प्रेम कहानी भी अमर हो जाएगी।

-


13 AUG 2021 AT 20:18

तुम्हारे चेहरे की मुस्कान देख,
कर मेरी सुबह गुलज़ार होती है।

तुम्हारे यू अचानक उदास होने से,
मेरी शाम बहुत निराश होती है।

ज़िन्दगी भर बस हमें तो तुमको,
हमेशा मुस्कराते हुए देखना है।

क्योंकि तुमको खुश देख कर ही,
मेरी जिंदगी में इनायत होती है।

-


6 SEP 2021 AT 9:54

यु तो मेरे ख्यालों की खूबसूरत दुनिया में अक्सर तुम्हारा आना होता है
थाम लिया करो हमारे हाथ को अब रोज़ कहां हमारा मिलना होता है

-


26 AUG 2021 AT 9:18

....

-


16 AUG 2021 AT 11:14

जब कभी किसी भक्त ने लिया,
सच्चे मन से नाम शिवाय।
उसी पल प्रभु ने उसके जीवन,
के सारे पाप मिटाए।

-


15 AUG 2021 AT 14:54

जिस देश की सभय्ता इस दुनिया के,
सभी देशों में सब से पुरानी है।
हिंदुस्तान की फ़िज़ाओं में आज भी,
गूंजती सिर्फ आज़ादी की कहानी है।

हमारी आजादी के लिए शहीद हुए लोगों,
की कहानी सारी दुनिया को सुनानी है।
इतनी मुद्दतों बाद मिली आजादी के महत्व,
की बात हमें देशवाशियो को बतानी है।

नहीं तोड़ सकेंगे हिंदुस्तान की एकता,
को ये बात दुश्मनो को समझनी है।
यहाँ लोग सिर्फ एक धर्म को मानते है,
जिस को कहते हम सब हिंदुस्तानी है।

-


8 AUG 2021 AT 18:13

रास्ता कोई भी हो बस सच्चाई,
की राह पर ही होना चाहिए।

अपनी मंज़िल को पाने का मन,
में एक जुनून होना चाहिए।

इस जिंदादिल जिंदगी में तो,
उतार चढाव आते ही रहेंगे।

मगर हमारे दिल में उन सबसे,
जीतने का जज़्बा होना चाहिए।

-