Paid Content
-
तुमसे कहने से डरती हूँ
तुम्हारे साथ होकर भी तुमसे दूर ही रहती हूँ |
चेहरे पर मुस्कान
तो अंदर टूटा हुआ दिल लेकर चलती हूँ |
तुम्हें पता भी हैं
कि मैं रोज़ कितनी मरती हूँ |-
सपनो की बर्बादी लिखी थी हमने रातभर,
आज भी काग़ज़ों की सीलन गयी नहीं.....
© - तरपल
2 Feb 2019
-
उसका हरएक किस्सा काश में निकला,
वो मुझसे मिलने की आश में निकला,
जा चुका था उससे बहुत दूर मैं तब,
वो नादां मेरी तलाश में निकला।।
निकाला उसको जब ज़हन से अपने,
वो आहिस्ता से मेरी साँस में निकला।।
ढूँढता रहा सुकूं ताउम्र हर जगह,
सुकूं बस एक एहसास में निकला।।
एक प्यासा मर गया पानी की तलाश में,
और घर उसका नदी के पास में निकला।।-
"What Do You Like The Most, Being Called Sexy Or Beautifull? I Asked"
Being Called "Yours",She Replied ❤-
"Forever" Ka Wada Yahan Sab Karte He Na
Tum Bin Bole Kuch Aisa Niva Jana Jo Puchhe Agar Koi Hamare Ristay Ka Nam To Tum "Mohabbat" Bata Dena❤-
लड़का प्यार में नहीं था
लेकिन
बहुत सारे प्यार का बोझ लिए चल रहा था
वो चाहता था
एक दिन
वो अपने बोझ को उतार फेंके
वो अब बस चाह भर सकता था-
महक रही हूँ भीनी भीनी
तूने खुशबू इस कदर बिखराई हैं
तेरी गलियों से आकर के यादें
आज मेरी गलियाँ महकाई हैं
-
ज़बाँ हमारी खामोश है,
मगर नजरें बयां करती है!
हमे आपसे मोहब्बत है,
ये दुनिया कहा करती है!-
किसी ने कह दिया कि मैं गलत हूँ
और तुमने भरोसा कर लिया
काश मुझसे भी पूछा होता
आखिर मेरी गलती क्या थी-