Knowledge Of The Past Days
-
आग में लिपटी वो झोपड़ियां दिखती हैं ऐसे
ये गरीबों की दौलतें हैं अमीरों की औकात नही
भूखी हैं मगर मुस्कुराहटें दिखती हैं रोकड़िया जैसे
राजा महाराजा की कहानी सुनकर मान लेते हैं
बच्चों के पेट से गायब दिखती हैं अंतड़ियां जैसे
सिगरट का धुआं नही जो शौक़ में निगल जाओगे
हर रोज़ चूल्हें में गीली जलती हैं लकड़ियां जैसे-
a glee in his savage dream
mesmerizing the wildly night
faraway from all the craze.-
Of everything,
Life is made of,
Like celestial reveries
of midnight agony,
Milieu enchanted in descent,
Like coruscate bodies,
Of metaphors,
Inscribed on Stygian of life,
Muffled spiels,
of black cascade,
On the palindromic
canvas,
Of repetitive things,
Sometimes, our pain repeats
itself,
Like the revision before exam,
Or may be after exam, in reality,
Unlike institutes!
Churning the learned lesson,
Again and again,
Spurning not as pain,
Rather healing,
Like the raining clouds,
Heal themselves behind the
Rainbow, hues of pulchritudinous!-
गूढ़ चिंतन शक्ति से परिचित करा के,
तुलना की प्राथमिकता समझ पाए।।
- पूजा गौतम-
Simile writing month ended like a voyage to the land of fantasy
Sailing through ocean of aesthetic thoughts carrying bundles of vocabularies along the route.-
!!वो सुंदरता जैसे!!
पूर्णिमा की रात में, चाँद से बरसता अमृत हो
चाँदनी की चादर ओढ़े, तारे जगमगा रहे हो।
कवि की श्रृंगार रस की कविता की बात हो
श्रोताओं की गूँजती तालियों की नाद हो।
कैमरे की तस्वीर में कैद तेरी मुस्कुराहट हो
मेरे दिल पर लिखा बस तेरा ही नाम हो।
सूरज की रोशनी में खिलता हुआ गुलाब हो
सुबह-सुबह चिड़ियों की चहचहाहट हो।-
खून से लथपथ खोपड़ियां दिखती हैं जैसे ( Blood soaked skulls look like )
खून से लथपथ खोपड़ियां दिखती हैं जैसे
नरसंहार का अद्भुत चित्रण हुआ
जहां मानुष का तांडव धरती पर दिखा
और माताओं का विलाप, अश्रुओं में बहा।।
- पूजा गौतम-