QUOTES ON #PWहिंदीदिवसCON

#pwहिंदीदिवसcon quotes

Trending | Latest
13 SEP 2020 AT 21:51

करूण ए कर्म हम
किए जा रहे हैं
उम्मीद ए जहान हम
बुने जा रहे हैं
भवरो ए सवाल हम
पुछे जा रहे हैं
रेत सी ए जमीं पर
चले जा रहे हैं।।।।

-


13 SEP 2020 AT 19:29

वो तो चला गया जला कर मेरे सपनों का शहर
मैं वही दर्द शब्दों में पिरो कर लिखता हूँ
वह मेरा हो न सका पर मैं उसी का रहा
मैं तो उसकी सलामती की दुआ दिन रात करता हूँ
इकरार और इंकार का खिलवाड़ तो न करते
मैं तो उनकी याद में न जीता हूँ न मरता हूँ

-


13 SEP 2020 AT 15:06

जीता है वह शान से,
शान से ही वह मरता है ।
बेशक महंगी होती है जिंदगी, पर
देश के खातिर मोह नहीं करता है।
सर कट जाए उसका,पर
अपनी आन नहीं छोड़ता है।
भले ही आकाश फट जाए ,
उसका शीश ना झुका, ना झुकता है ।
हृदय में प्रेम भरा है ,
भारत माँ के लिए लड़ता है।
सब उसे सैनिक कहते हैं,
मेरी नजर में वह हीरो दिखता है।

-


14 SEP 2020 AT 20:42

शब्दों के है वो जादूगर बड़े निराले
अपने लेख, कविता और शायरी के है बड़े मतवाले
बिन बोले कहे देते अपने दिल की बात वो है बड़े सयाने
उनके लिखने की अदा के हम सब हैं दीवाने

-


14 SEP 2020 AT 8:58

जाने क्या मंजूर था किस्मत को हमारी
पास हो कर भी हमसे दूर हो गए

मेरे जेहन में आज भी ताज़ा है सारी यादें तुम्हारी
जाने क्यों आप मुझे उन यादों सहारे छोड़ गए

हम ने वादा किया था कभी अकेला नहीं छोड़ेंगे तुम्हें
तुम्हारे हाथ तो थे मेरे हाथों में, पर हाथों की लकीरें न बन सके

कितना प्यार था हमारे दिलों के दरमियान, फिर भी पा न सके तुम्हे
खुदा भी अफसोस करता होगा, दिल तो मिले दोनों के पर धड़कन न बन सके

-


12 SEP 2020 AT 12:55

नमस्ते मित्रों।

हिंदी लेखन प्रतियोगिता पंजीकरण शुरू है।

कृपया अनुशीर्षक पढ़े।

-


13 SEP 2020 AT 10:43

हिन्दी लेखन प्रतियोगिता के प्रथम चरण में
आप सभी का स्वागत है।

कृपया पूर्ण अनुशीर्षक पढ़े।

-


13 SEP 2020 AT 21:32

मेरे इष्ट रचनाकार को समर्पित

-


13 SEP 2020 AT 20:26

हिन्दी लेखन प्रतियोगिता के द्वितीय चरण में
आप सभी का स्वागत है

कृपया अनुशीर्षक पढ़े।

-


14 SEP 2020 AT 14:52

प्रिय हिंदी भाषा,

-