हौसले बुलंद होना एक बात है जनाब,
एक खालिश होनी चाहिए हर फतेह के बाद-
मुझसे रूठने का इरादा तो बना लिया ,
पर मुझे भुलाने का सिलसिला कब तक चलाओगे ?
मुझसे दूर रहकर साँस तो ले पाओगे
पर जुदा होकर किआ खुश रह पाओगे ?-
एक अप्सरा से आज फिरसे मुलाक़ात हुवी ♥️
उसकी आवाज़ से मोहबत के आगाज़ की शुरुवात हुवी 💕
दिल की गलियों में फिरसे सनसनी खबरों की अफवाह उठी 🤍
उसके नाम से हुसैन का तालुकात और वोभी हमपे फ़िदा हुवी 😍-
ମୁଁ
----
ଅନ୍ତହୀନ ସାଗର ମୁଁ,
ଯାହା ଢେଉ ଲହରୀ କୋଳେ
ହଜିଛି ଅନନ୍ତ ସପନ,
ଅସରନ୍ତି ଆଶା ଓ
ଅତୃପ୍ତ ଜୀବନ ।
ଲୁକ୍କାୟିତ ଅଶୃ ମୁଁ,
ବହି ଯାଉଛି ଆଖି ପତା ତଳୁ
କହି କହି କେତେ କଥା,
ଅନାୟସେ ଝରିଚାଲିଛି
ଧୋଇଦେଇ ସବୁ ବ୍ୟଥା ।
👇-
_प्यार है तुमसे_
प्यार है तुमसे...
यह कहने को दिल डरता है,
जज्बातों का सागर झलकता है फिर ठहरता है,
जब देखते है तुमको, दिल थाम के,
आँखों का पानी पलकों पे रूक सा जाता है,
जुबां रहती है खामोश, दिल कहता है,
सुनो पतझड़ में बहार सा आता है,
तेरी वो मंद सी मुस्कान....
दरारे सब भर देती है,
तेरी वो प्यार भरी नज़र ज़ख्म सब हर लेती है,
तेरा यूँ सिर्फ मुझको देखना...
शर्म से नज़र को झुकता है,
दिल में मेरे फिर से नया एहसास जगाता है,
हम तेरे होंगे,
यह सोच,
ज़हन को सुकून दे जाता है....-
_Forever and Always_
You're the sun that shines brightly throughout my life,
You're the gravity that holds me tight,
You're the moon that shimmers throughout my night,
You're the star that glimmer oh so bright,
You're my oxygen that keeps me alive,
You're my heart that beats inside,
You're the only guy I can see,
You're the one who meant for me,
You're my one and only,
You stop me from being so lonely,
Everything in my past with you I can forget,
I know I can trust you to catch me if I fall,
We plan our future if we have a clue,
I never want to lose you,
I want you to be my husband, and I want to be your wife,
I want to be with you for the rest of my life.-
मंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी ज़िन्दगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमे,
लेकिन "पापा" के प्यार में ताकत और प्यार में असर बहुत है।
-