QUOTES ON #PUBLIC

#public quotes

Trending | Latest
28 APR 2019 AT 21:25

अगर आप शिक्षित हैं तो अपने बहुमूल्य समय का एक घंटा गरीबों के लिए निःशुल्क शिक्षा के लिए प्रदान करें।
आपका दिया यह एक घंटा न जाने कितनों का मार्गदर्शन बन सकता है।

-


18 SEP 2020 AT 12:09

मेरे देश की जनता अधिकारों की बात करती है
लेकिन अपने कर्तव्यों को पूरा करना बेवकूफी समझती है
मेरे देश की जनता विकास की बात करती है।
लेकिन फ्री मे सुविधा लेना जरूरी समझती है।
मेरे देश की जनता इंसानियत की बाते करती है।
पर मरते हुए इंसान की वीडियो बनाना बहतर समझती है ।
मेरे देश की जनता भ्रष्टाचार मिटाने की बात करती है।
पर अपने काम के लिए घूस देना एक सुविधा समझती है।
मेरे देश की जनता देशभक्ति की बात करती है ।
अपने facebook, whatsapp पर तिरंगे की फ़ोटो लगाने को वो देश भक्ति समझती है ।
आतंकवाद के खिलाफ आवाज़ उठाने को वो अन्याय समझती है ।
मेरे देश की जनता बस पैसे की भाषा समझती है।

-


14 SEP 2018 AT 8:30

Finally,
they joyfully exchanged
rings publicly.

-


10 MAR 2020 AT 20:47

मै कोई भी काम पब्लिक मे करता हूँ.

Mai koi b kam public me karta hun.

-


19 APR 2021 AT 10:27

एक लाश ने ख्वाहिश की है
सिकंदर बनने की
लाशों के ढेर पर चढ़ा
"भविष्य की लाशों" से
सिंहासन सुनिश्चित करने को
उसके चुनाव की अपील करता है
असीमित संवेदनाओं से विहीन
इक लाश की ख्वाहिश

-


13 FEB 2021 AT 10:42

लोग बाग़ हमें किस नज़र से देखते हैं , उनकी मर्ज़ी ।

वो , हमारी रूह में थोड़ी बस्ते हैं ।
चीख़ पुकार हमारे रूह की , हम ही सुनते हैं ।

लोग बाग़ हमें किस नज़र से देखते हैं , उनकी मर्ज़ी ।


-


29 JUN 2018 AT 15:17

If I were the prime minister I
would change nothing as usual,
The reason of the public here
in India isn't sufficiently conscious.

-


12 AUG 2020 AT 17:04

वह सोचते हैं कि
आग उन्हें नहीं जलाएगी
क्योंकि उन्होंने ही आग लगाया है।
अरे बेवकूफों आग ने
अपने बनाने वाले का ही
हाथ जलाया है।।

-


21 APR 2019 AT 15:03

उस आसमान को औकात दिखाने की जरूरत नहीं है
मेरे साहस की ऊंचाई कई गुना ऊपर है
ये "परिंदा हकीकत" में ही जियेगा
ज्यादा वक़्त आदत नहीं है ख़्वाबों जीने की

-


5 APR 2018 AT 21:52


They say we are public..
But when I hugged a girl in public place..
They called us public nuisance...


"It's weird that the public makes the public
the public nuisance"

-