QUOTES ON #PRIYAARYA

#priyaarya quotes

Trending | Latest
12 FEB 2020 AT 10:06

आज फ़िर चाहतों ने चुपके से अंगडाई ली हैं,
दिल धड़क रहा हैं लगातार बार बार...
कुछ तो रहम कर मौला मुझपर
इतनी शिद्दत से जुदा होकर उनसें
हमनें खुद को संभाला था....
फुरसत के दो पल जो मिलें
मीलों का लंबा सफर तुमसे दूर होने का
आज बेवजह सा मालूम हुआ...जब
इश्क़ का नाम आया औऱ नज़र में
अक्स तुम्हारा लहराया..
मीठी सी कसक उठी, इन लबों को दबाया
हौले से पकड़ा था तुमने हथेली को मेरी
वो लम्हा मेरी इज़ाजत बिना
दिल ने फ़िर दोहराया.…
तुम्हारी यादों ने मुझे आज चुपके से
गले लगाया....
प्रिया दीवानी

-


3 NOV 2019 AT 14:15

The bestfriend is the person who knows the tears behind your beautiful smile.

-


3 MAY 2020 AT 11:12

मुझे जानने का दावा करने वाले
मुबारक हो तुमको सोच तुम्हारी
मैं तो अपने प्रेम की दीवानी
कलयुग हैं ये तो उम्मीद कुछ नहीं
कुछ दिन पहले ही देखी हैं रामायण
कैसे सीता माँ ने जिंदगी गुजारी
लोक निंदा का भय नहीं हैं
कोई गाली देगा कोई होगा पुजारी
पल पल में अपनी राय बदलने वालों
इतना वक़्त नहीं पास मेरे
सफ़ाई दूँ ...
मेरे राम ने नहीं की कोई परीक्षा जारी...
प्रिया दीवानी

-


1 MAY 2020 AT 11:07

I worship my work .
Thats why i belive in it
like God.

Priya Diwani

-


17 OCT 2019 AT 13:44

सुकून की वजह मिल जाती है
आँखे बंद करके भी
अलग दुनिया नजर आती है
चाहतों को उड़ने की डोर मिल जाती है
तन्हा नहीं रहने देती मुझे यादें तुम्हारी
मेरी बेख्याली में मोहब्बत तेरी खिलखिलाती है
आ जाते हो जब पास तुम
धड़कन गीत नया सुनाती है...
उम्र छोटी लगती हैं जितनी भी मिल जाये मुझे
जिंदगी समंदर सी अथाह नजर आती है...
तुम हो तो मैं होने में प्रिया इतराती है...

प्रिया दीवानी

-


10 MAY 2020 AT 9:41

देखते हैं तुम्हें हर घड़ी हर पहर
देखते हैं तुम छुपते हो कहाँ तक.....
आज भी बात होती हैं तेरी
देखते हैं तुम सुनते हो कहाँ तक....
मैंने देखा ही नहीं तुमसा चेहरा दुबारा
देखते हैं मुझसा ढूँढते हो कहाँ तक....
रूह से दिल से भी जाते नहीं कभी
देखते हैं तुम पर असर होता है कहाँ तक....

-


21 APR 2020 AT 18:00

मर्दो की दुनिया में
बात निराली निकली हैं
जब भी काम गलत
किया किसी मर्द ने
औरत के नाम पर
मुँह से गाली निकली हैं

प्रिया दीवानी

-


12 JUL 2020 AT 8:27

इस वक़्त सभी कर्मचारी अपनी नौकरी को लेकर परेशान हैं पर यकीं मानिए , इस वक़्त ये कहने की बजाय कि नौकरी बची रहे, ये प्रार्थना करें आपके साथी कर्मचारी औऱ बॉस स्वस्थ रहें , संस्था चलायमान रहें .....

EMPLOYER हैं तो EMPLOYEE हैं ...
एक बेहतर EMPLOYEE हैं तो EMPLOYER हैं.

सिर्फ़ अपना भला सोचेंगे तो कोरोना जीत जाएगा सबका भला सोचें , अपनी सुरक्षा , अपना काम , अपना स्वास्थ इसमें सब शामिल करें.... सबकी सुरक्षा सबका स्वास्थ्य.. इस वक्त आप जहाँ भी काम कर रहें उसको बेहतर करें...

-


25 MAY 2020 AT 17:02

मैं सिर्फ़ कलाकार नहीं
मैं कुछ औऱ भी हूँ
मैं सफ़र हूँ खुदका
मैं स्वयं का इंतजार भी हूँ.....

-


16 MAY 2020 AT 10:42

मैं वही जैसा तुमने मुझे देखा..
मुझको मेरी ही तरह जानते हो
ये हैं बस
एक खूबसूरत सा धोखा....

-