Your success is determined by how you spend your time.
“I DON’T HAVE THE TIME.”
“I WILL DO IT WHEN I CAN FIND THE TIME ”
So often, people want to be rich and successful yet they don’t have time for anything. truth is... We Do Not Lack Time.
WE NEED TO BE MORE PRODUCTIVE.
"Make Time"
If you want something bad enough in life,
You will find a way to be resourceful and chances are,
YOU WILL HAVE TO MAKE SACRIFICES.
If you’re busy chasing the next video on any social media or keeping
Up with the messaging app, chances are, you will not have time.
we do not need to wait for more resources.
IT IS WITHIN EACH ONE OF US.
We need to find a more compelling reason and take action.-
तेरी ख़ुद्दारी भी ख़ुदा बख़्श दे,
तोहमत-ए-इश्क़ पे ज़रा रहमत तो कर..
मेरे रकीब हँसते है मेरे हस्र पे,
मेरे हबीब! कभी दिल की सोहबत तो कर..-
अब तो चाहते हुए भी, तुमसे बात ना कर पाएंगे
ये जो घमंड की बात करते हो,इसका मतलब अब हम तुम्हें समझाएंगे।।-
Somewhere between
priorities and choices,
we grew apart.
Somewhere between
"I love you the most"
and "Ily",
We lost that love.-
सभी ने मुबारकबाद दी न किसी ने kiss किया😜
चलो इतना ही बहुत है के सभी ने wish किया🤗
मजाक था यारों और प्यारो मजाक था-
मैं सबके लिए तब तक अच्छा था जब मैं बोल उनके बोलता था
खुद का कहना क्या शुरू किया मैं तो मतलबी हो गया-
दाना खा के भी वो चुप रहता है
पिंजरे में कौन यहाँ खुश रहता है
जो समझे ना बशर दर्द इनका
ऐसे इंसा में कहां खुदा रहता है.
खुद पे ये नुक्सा अजमा के देखना
2 दिन तू पिंजरे में रह के देखना
फिर समझेगा तू धूर्त मुर्ख की वो
बेचरा कैसे किस हाल में रहता है.
फिर भी तुझसे मलाल नहीं करता
टूटेगा जाला ये सबाल नहीं करता
तन्हा दुखी परेशान गुमसुम, खुदा
जाने वो ऐसा क्यों बेहाल रहता है.
-