QUOTES ON #PRINCIMISHRAQOUTES

#princimishraqoutes quotes

Trending | Latest
15 MAY 2018 AT 19:24



First you sexualize a woman's breasts, and ask her to follow, I'm sorry but a mother is a mother and breastfeeding is a woman's most basic and primal instincts while nurturing a life. She will be least bothered about your twisted sexual fantasies involving breasts, hence no use making any effort on shaming her on that.

-


15 SEP 2018 AT 6:21

लोगों ने चाँद देखा है लेखकों की बस्ती में सवेरा हुआ है,
ये शेर कभी मेरा था जो पढ़कर आज तेरा हुआ है।
-प्रिंसी मिश्रा

-


11 MAY 2019 AT 18:38

Things go out of our control very easily,
all we can do is if not manage to hold ourselves together, rebuild and regain
control, again and again until we can
no more.

-


24 APR 2019 AT 19:28

समंदर जाने क्यों पर बार-बार साहिल तक आता है,
उसे ख़ुद में डुबो कुछ उसे भी अपने संग वापस ले जाता है,
सूखे साहिल का हर कतरा सराबोर हो उसके रंग में रंग जाता है,
कुछ खुद में सिमट जाता है और गर कहीं छू लो तो बिख़र जाता है,
अपनी हर लहर के साथ कुछ खुद रेत में जज़्ब हो जाता है
तो कुछ रेत को अपने वजूद का हिस्सा कर लेता है,
हर वापसी पर कुछ यादें साहिल को दे जाता है,
और कुछ बोझ साहिल का अपने साथ ले जाता है,
जिसे कहीं दूर गहरे में दफ़्न कर भूल जाता है,( continued....)
©Princi Mishra

-


22 MAY 2018 AT 15:51

Some dreams and imaginations of our mind are so wild and unreal that you cannot do much but laugh in their face, knowing how impossible yet extraordinary they are.

-


29 JAN 2018 AT 21:01

मेरी रागों और मेरी क़लम में आग एक ही बहती है,
जिन पर यूँ तो शब्दों की ठंडी राख हमेशा रहती है,
एक हवा का झोंका लेकिन अक्सर, कुछ राख उड़ा ले जाता है।
-प्रिंसी मिश्रा

-


27 SEP 2018 AT 2:24

ये जो अब भी इन आँखों में उसकी सतरंगी चुनर है,
ये ऐब सारा लम्हों का था या कि बस इंसानी हुनर है।
-प्रिंसी मिश्रा

-


19 MAR 2018 AT 11:10

"साहित्य अपने समाज का आईना है।और आईना झूठ नहीं बोलता,जो उसके सामने हो उसी का अक्स दिखाता है।उसे रौशनी बेशक चाहिए,पर नज़रों का खुला होना ज़रूरी है वर्ना सच की किरणें उस आईने से टकराने के बाद जायेंगी कहाँ दृश्य बनने को?"
- प्रिंसी मिश्रा

-


22 JUN 2018 AT 17:48

-Princi Mishra

-


13 MAY 2018 AT 21:04

After conditioning someone to a certain way of growing up all through the initial years of life, the society demands something which was not the part of the curriculum at all.

-