तेरी नूरानी हँसी खिलखिलाती देख ,
हर मौसम-ए-शाम दीवानी बन जाए!
जहाँ जाए बस तेरा ही जिक्र हो तू ,
लखनऊ की ऐसी तहजीब बन जाए!
दीवाली की तू पूजा और जो हर किसी के,
मन को भाए ऐसा तू ईद का चाँद बन जाए!
मुकम्मल हो तेरी हर ख्वाहिश जो कभी,
कोई भूल ना सके ऐसा तू इतिहास बन जाए!
तेरे अल्फाजों का तिलिस्म हर कहीं मशहूर हो,
जो हर कलम रोक दे ऐसी तू कलम बन जाए!
रूमी दरवाजा जैसी खूबसूरती और अम्बेडकर पार्क,
जैसा सुकून ऐसे ही तू पूरा लखनऊ शहर बन जाए!
__ satyam tiwari
-
मुझसे छुपाकर मुझे प्यार करना,
तो गलत बात है ।
मेरे सामने किसी और से इजहार करना,
तो गलत बात है।
और बाद में मेरी तस्वीर को सीने से लगाना,
तो गलत बात है।-
कलम से लिख नहीं सकते उदास दिल के अफसाने, सुनो - हम तुम्हें दिल से याद करते हैं बाकी तुम्हारे दिल की खुदा जाने।
-
Guys,
दो दिन बाद कुछ special है !
Guess and Tell me in comments
Section.-
सुबह सबेरे उठ कर, तेरा नाम लिखता हूं
आयतों की तरह तुझे, दिनों रात सुनता हूं।
तू वो धुन है जो, चलती है सोते जगते
नींदों में भी बस, तेरे ख्वाब बुनता हूं।
चेहरा तेरा नूरानी, सादगी तेरी माशाअल्लाह
तू आती है नज़र, जब भी गलियों से गुजरता हूं।
आंखों की तेरी मासूमियत, कोमलता बदन की
गुलाबों के बागों में, तुझे महसूस करता हूं।
तू जब - जब मेरी बातों से, इंकार करती है
तेरे गुस्से वाले चेहरे पे, मेरे यार मरता हूं।
तेरी बेवाकी में है इक, छोटी सी लड़की
तू हंसती है तो मैं, उसका दीदार करता हूं।
बातों से तो 'रन्नो' तू मुझे पागल लगती है
पर पता नहीं मैं क्यूं, तुझे प्यार करता हूं।
तू जान भी मेरी ले ले, ये तेरी अमानत है
अपनी तुझपे "हयात" मैं निसार करता हूं।।-
अपने साज–ओ–सजावट के राज़ , तो कहिए !
अप्सरा–सी जान पड़ती हो , हमें ।
कहीं आपका श्रृंगार मेज ,
चांदी का तो नहीं !
गुलाब की पंखुड़ियों से ,
सारी मखमली ,
सारी गुलाबी ,
सारी नमी ,
सारी खुशबू ,
तुमने पी ली और गुलाब को ,
ज़िंदा करने की तो नहीं सोची ।
-
परमात्म ज्ञान रूपी घृत साथ हो तो
ख़ुशी का दीपक सदा जला रहेगा..🙏🥀-
आजकल रोज बड़े दर्द मिल रहे हैं,
अरे हाँ, अपनों के साथ जो रह रहे हैं। 🤐-
ना कोई महबूब है, ना ही कोई यार है ।
मां पापा से बढ़कर कोई इश्क़ मुहब्बत नहीं ।
मां मेरी जमीं है,तो पापा मेरे आसमां हैं ।
मेरी रग रग में मां पापा हैं ।
मेरी जात मां तो मेरे धर्म पापा हैं ।
मेरी संस्कारों में मां पापा हैं ।
मेरी मां देवी तो मेरे पापा भगवान हैं ।
सच कहती हूं यार ।
मेरी मां मुहब्बत तो मेरे पापा इश्क़ हैं ।
-