QUOTES ON #PREETNITRR18

#preetnitrr18 quotes

Trending | Latest
6 DEC 2019 AT 1:04

जिनको पहचानना होगा ।2।
वो कुरबत से पहचान जायेंगे गालिब ।
वरना सच तो ये हैं ।2।
मरने के बाद , जिस्म भी महकदार नहीं होती ।

-


15 FEB 2019 AT 15:23


मैं आसमां की बुलंदियां को नापता हूं
रोज अपने दिल में झांकता हूं ।
क्या है मेरा अस्तित्व दुनिया में ,
यह सोच में रात काटता हूं ।
कभी लोगों की बेबसी ताकता हूं ,
उनकी तकलीफों को आंकता हूं ।
मंजिले दूर हैं अभी कोसो मुझसे,
पर उनके पानी का रोज जागता हूं ।
मैं आसमां की बुलंदियां नापता हूं
किस्मत के भरोसे मैंं नहीं ,
अपने कमों के पीछे भागता हूं ।
तन्हाई में जीता हूं फिर भी ,
गम नहीं , लोगों को खुशियां बांटता हूं ।
क्या होगा कल जिंदगी का ना सोच ,
वर्तमान में जागता हूं ।
मैं आसमान की बुलंदियांं नापता हूं ।

-


9 FEB 2019 AT 8:47

तेरी ये परियो सी मुस्कान 😊😊जो हैं
वो चाकलेट🍫 को मिली मिठान सी हैं ।

सोचता हूं चाकलेट क्या खिलाउ यार तुझे
उस चाकलेट से मिठी तेरी ज़बान जो हैं ।

Happy Chocolate Day🍫
Always be testy 🍫

-


10 APR 2020 AT 22:28

सोचा था ,
हर ख्वाब मुक्कमल करूंगा तेरे संग ,
और आज तुम भी ख़्वाब सी रह गईं ।।

-


20 JUN 2019 AT 17:45

पता चला है मेरी रूह भी बेवफ़ा हैं ,
तू कभी इन्हें भी सीखा अपने वफा की अदा ।

-


28 APR 2019 AT 16:55

सच में तू हर ज़ख्म की दवा हैं
पर मरहम आज तू नहीं कोई और हुआ है ।

-


19 JUN 2019 AT 17:42

कोई पूछे न हाल मेरा ,
मुझे अब यह बात मुनासिब हैं ।
कम्बख़त चुप हैं मेरे लफ्ज़ अब ,
कोई पढ़ ले मेरे जज़्बात सिर्फ यहीं गुज़ारिश हैं ।

-


13 JUN 2019 AT 16:52

ज़ुल्म इश्क़ का कदर सवार हुआ
जो जान से प्यारी हैं उस दोस्त से प्यार हुआ ।
मोहब्बत बेइंतहां हुआ ,उनसे इजहार भी हुआ ,
कमबख्त ये ज़ुल्म लाजमी सिर्फ मुझपर ही सवार हुआ
पर तोड़ ना पाया मै दोस्ती भी उनसे ,
मैं इश्क़ में असीर कुछ इस तरह यार हुआ ।

-


30 APR 2019 AT 17:17

😶 One thing I realized 😶
After a long time once again that:-
👇👇👇
""Expecting from people really hurts💔
Because no one cares until you die💀""

The only truth of life is that:-
👇👇👇
""👥People understands your value when you are no longer available to feel it.""

Swap for Final lesson is 👉👉

-


30 APR 2019 AT 14:24

कोई लफ्ज़ ना समझा मेरे ,
कोई लफ़्ज़ों पर रोया हैं ।
कमबख्त मेरी आशिक़ी भी आजीब हैं ,
लगता मेरा महबूब भी रातो को देर से सोया हैं।
क्या मैं ये मानु की वो भी कभी ,
मेरी लफ़्ज़ों की गहराईयों में खोया हैं ।
हा लगता वो भी मेरी याद में ,
मेरे किए msg देख रोया हैं ।

-