I still visit that temple.
But now,
My prayer doesn't stand
next to me anymore.-
दर्द-ए-सिलसिला , थमने का नाम ही नहीं ले रहा !
इस दफा शायद ,
किसी अपने कि बद्दुआ लगी है ।
बेधड़क , जिसे कायनात ने कबूली है।
तभी शिद्दत से , रूह को पहुंच रही सदाएं है ।
-
She lives in his prayer,
He lives in a deep corner of her heart.
The only places they met were in the thoughts they crossed.
For they were destined to love from afar-
इस वर्ष अलग यह रमजान हैं।
यहां सड़के सब सुनसान हैं, और दुकानें भी वीरान है।
देश की सुरक्षा हेतु, यह रमजान कुर्बान है।
मस्जिदों में नहीं,घरों से खुदा की इबादत करना है।
कोरोना से हमें मिलकर लेना है,
देश के लिए हमें कुछ करना है।
क्योंकि बीमारी घातक, यह कोरोना है।
इस वर्ष घर में खुशियां मना लेंगे,
सेवइयां हम अगले वर्ष खा लेंगे।
खुदा की रहमत रही,तो रमजान अगले वर्ष मना लेंगे।
-
ना जाने कब उनकी इतनी इबादत करने लगे,
जो मेरा है हि नहीं, उसके लिए भी खुदा से बगावत करने लगे।।-
She was in ICU.
&
He was in the
prayer area of the hospital
compound with folded hands.
"She is not only yours,
she is mine too,
never forget that"
He said to God.-
तू जितनी मर्जी मुफ़लिसी दे ए-मेरे-खुदा मुझको ..
किसी जरूरतमंद का सहारा बन सकूं बस इतना काबिल बना मुझको..!
नहीं शौक न हसरत कि मैं महलों में रहूँ...
चाह इतनी है कि मर-कर भी लोगों के दिलों में रहूँ..!
-
(Child labour)
Let's pray for them a beautiful life ,
Please god help them live theire life happy and beautiful survivel, it's not pray for today only..Let's Pray for every day,to their betterment and also help them as possible according to our capacity ,also support to stop this ,-