दूर जाना अच्छा है..!!
👇(पढ़ें)👇-
12 SEP 2018 AT 20:58
जब मैं इस दुनिया इस जहाँ से परे रहूंगी, तब मेरे अपने मेरे लिखे कुछ चन्द पन्नो को पढ़कर एक बार फिर से मुझे और मेरे साथ को महसूस कर सकें... इसलिए लिखती हूँ मैं!!
👇 (पढ़ें)👇-
28 DEC 2018 AT 19:43
कुछ पल तो साथ बैठ 'दिसम्बर' की धूप में..!!
क्या पता अगले बरस यूँ फुरसत मिले न मिले..!!-
30 NOV 2018 AT 23:22
काश की कुछ इस कदर रहमत हो मुझ पर खुदा की..
कि, मैं अपनी खुशी माँगू तो तेरा साथ मिले..!!-
4 FEB 2019 AT 23:08
कोई तो रूबरू करवाए बेखौफ बीते हुए बचपन से..
मेरा फिर से बेवजह मुस्कुराने का मन है..!!-
20 NOV 2018 AT 15:55
दिल करता है कि तुझसे मोहब्बत को यूँ बेनकाब कर दूं..
उठाऊं कलम और सर-ए-आम कर दूं..!!-