If you want to be happy then listen to your praise ...&
If you want to move forward then listen to your evil ...-
30 JUN 2021 AT 16:00
10 APR 2021 AT 23:01
आवाज़ अगर किसी को चुभने लगे ,,,
तो तोहफ़े मे उसे ख़ामोशी दे दो !!-
8 MAY 2021 AT 21:53
✍.....
माँ क्या लिखूं तेरे लिए,
तूने मुझे खुद लिखा है।
जब भी मुसीबत में हुआ हूं,
बस तेरा हाथ ही दिखा है।।-
18 APR 2021 AT 22:58
जिसको 1₹ की क़ीमत पता हो
वह कभी करोडों मिलने पर
घमंड नही करता।-
18 APR 2021 AT 23:43
बहुत ज़रूरी है जिंदगी में थोड़ा खालीपन,
क्योंकि यही वो समय है
जहाँ हमारी मुलाकात
"हम" से होती है।-
22 JUN 2021 AT 12:39
जिन्दगी में लोगों का आना भी एक मकसद होता है
कुछ तुम्हें 'आजमाएंगे
कुछ तुम्हें सिखाएंगे
कुछ तुम्हारा 'इस्तेमाल करेंगे
कुछ तुम्हें जीने का सही मतलब भी बताएंगे....-
11 APR 2021 AT 10:50
*"देख कर दर्द किसी और का...*
*जो आह दिल से निकल जाती है ,*
*बस इतनी सी बात तो...*
*आदमी को इन्सान बना जाती है।"*-
18 MAY 2021 AT 19:14
नहीं खाई ठोकरें सफर में तो
मंजिल की अहमियत कैसे जानोगे,
अगर नहीं टकराए गलत से तो
सही को कैसे पहचानोगे।-