QUOTES ON #POSITIVEVIBES

#positivevibes quotes

Trending | Latest
17 MAY 2020 AT 23:16

...उन सभी का रुख़सत होना 💔💔
हमें सिखाता है खुद से 💖💖
बेइंतेहा मोहब्बत करना!✌♥
♥♥♥

-


9 DEC 2020 AT 20:17

To see a bigger picture
A higher thinking level is needed

-


18 MAY 2018 AT 17:46

अब ईद की खीर खाने उनके मकान नहीं जाते
और राखी बंधवाने भाईजान नहीं आते..

-©NikitaShriwas'तमन्ना'


-


6 FEB 2021 AT 20:40

Our mind is as like the whole UNIVERSE.
And everything that happen in our life
is just an ENERGY,
Positivity and Negativity are
the two examples of this.

So if anytime anyone
feel Negativity in between,
then don't store it in mind but let it flow to make a possible way to transform
Negativity into Positivity.

-


2 JAN 2021 AT 8:49

आँखमिचौली खेल रही वो, जाने कितनी शर्माती है
कभी धूप कभी छाँव सी 'ज़िन्दगी', हर पहर बलखाती है

अश्रुधारा सँग मुस्कान लिए वो, अपने नए रँग रूप दिखलाती है
हुनर भी इसकी ऐसी जैसे, सूर्यकिरण दमकती चाँदनी से वो नहाती है

-


17 DEC 2020 AT 9:08

हाँ अब जीना भूल गया हूँ
पर फ़िर भी सच झुठला कर जी रहा हूँ मैं

न जाने कितनी मर्तबा गिरा हूँ
सच जीवन हार कर अब भी जी रहा हूँ मैं

हाँ सुनी अकेली सड़कों पर फ़िरता हूँ
पर उन सन्नाटों में हो कर ही जी रहा हूँ मैं

देख कर सबको जीने का सलीका सिख रहा हूँ
पर अब खुद को हार कर बड़ी फुर्सत से जी रहा हूँ मैं

हाँ राहें बड़ी मुश्किल हैं पर आगे बढ़ रहा हूँ
सच खुशमिज़ाज ज़माने में शराफ़त कर जी रहा हूँ मैं

-


7 FEB 2021 AT 23:06

भले ही छाया अंधकार में नष्ट हो जाए,
सत्य नष्ट नहीं होगा,
भले ही शरीर में जीवन नष्ट हो जाए,
हमारा संबंध नष्ट नहीं होगा।

-


21 NOV 2020 AT 10:40

Your ambition should not be ruined by failures!

-


13 SEP 2020 AT 1:00

Ego is not an obstacle when you respect your love.

-


5 FEB 2021 AT 6:49

देख लेना वो जो लोग बड़े हँसते हैं आज तुम पर
एक दिन तालियाँ भी बजायेंगे तुम्हें देख सभी मिलकर

-