People Who Answer A Question By Another Question Are Often Good With Politics !
-
Nowadays Politics is the worst product like dustbin in the world.
-
हर आग को चाहिए एक हवा...
लेफ्ट से आये,
राइट से आये,
या आपके फूंक से आये...
इन हवाओं को भी पता है,
कि जला के कुछ भला ही होगा,
कुछ उससे ख़ुद को सेकेंगे...
कुछ उसमें भुट्टे पकाएंगे...
लकड़ियां लगा के उसे उकसायेंगे,
और राख होने तक,
उसके इर्द-गिर्द खेल खेलेंगे...
राख के ठंडे होने पर,
सब निकल लेंगे अपने रास्ते,
और रह जायेगी अकेली राख...
जो कहीं किसी जूठे बर्तन को,
धोने के लिए भी नहीं काम आएगी।-
दिल चाहता तुझे अपना संविधान बना लु
दिल के देश में तुम्हारे सारे कानून लगा दू
मौका देख कर तुम्हे दिल का P.M बना दू
बस एक तुम्हारा वोट मिले तो बहुमत सरकार बना लू
और अनिश्चित हो हमारे इश्क़ की संसद का सत्र
मै हर रोज अपनी मोहब्बत का एक बिल पास करवा दू
-
विकास का तेरा नारा ,
तू है गरीबो का सहारा ।
भारत माँ का प्यारा ,
तू है पी•एम हमारा ।
चूले का धुआं हटाया ,
महिलाओ को गैस दिलाया ।
रोजगार का ईट लगया ,
युवाओं को शशक्त बनाया ।
स्वच्छता का संदेश फैलाया ,
भारत को स्वछ बनाया ।
शाहिदो को सम्मान दिलाया ,
दुश्मन को मार भगाया ।
सर्जिकल स्ट्राइक भी कराया ,
काले धन को चपत लगाया ।
ऐसा है ये पी • एम हमारा ,
भारत माँ का सबसे प्यारा ।-
समझना मुश्किल है लेकिन बहुत आसान सी नीति हूँ
हाँ मैं राजनीति हूँ।
चंद लोगो कि वजह से ,हर वक़्त जहर पीती हूँ
हाँ मैं राजनीति हूँ।
जो समय के साथ बदलता रहे वही तो रीति हूँ
हाँ मैं राजनीति हूँ।
सब के विचारों से सीख कर जीती हूँ
हाँ मैं राजनीति हूँ।
आज सोच कर देखो तुम्हारी भी आपबीती हूँ
हाँ मैं राजनीति हूँ।।-
नाज़ुक सी हूँ मै पर मेरे सपने बड़े ,
औकात न हो फिर भी मेरे होंसले बड़े।-
सभी मज़हब मुहब्बत का हमें पैग़ाम देते हैं
सियासी लोग हैं, जो दूसरों की जान लेते हैं!
धर्म के नाम पर तुम हाथ में तलवार देते हो...
जो मज़हब जानते हैं, दूसरों पर जान देते हैं !!
سبھی مذہب محبت کا ہمیں پیغام دیتے ہیں
سیاسی لوگ ہیں جو دوسروں کی جان لیتے ہیں
دھرم کے نام پر تم ہاتھ میں تلوار دیتے ہو
جو مذہب جانتے ہیں، دوسروں پر جان دیتے ہیں-
हे भगवान तूही लापरवाह है।
मौत के जश्न में डूबे ये, तेरे भक्त इसके गवाह हैं।-