QUOTES ON #POET

#poet quotes

Trending | Latest
19 NOV 2017 AT 9:09

You're stressing over your
curves, scars and strech marks
and here I'm comparing you to
the moon, stars and heavenly sparks.

-



Deeper You Sow, Stronger You Grow.

-


10 JUN 2020 AT 20:08

When I talk to myself

-


3 JUN 2017 AT 14:58

हर शेर सच्चे ईमान से लाता हूँ ,
मैं गज़लें सीधा आसमान से लाता हूँ ,

इतनी भी क्या जल्दी है थोडा सब्र करो ,
तूफ़ान से कश्ती भी मैं इत्मीनान से लाता हूँ ।

-


24 NOV 2019 AT 19:57

-


19 FEB 2020 AT 9:28

I Was About To Open My " Pen Cap " To Write About Her Smile

She Opened Her " Hair Clip ". ❤

-


3 JAN 2019 AT 9:01

मैंनें तस्वीर टांग दी उसकी !
वरना दीवार गिर गयी होती !!

-


11 FEB 2019 AT 10:14

कहना था तुमसे मगर कुछ कह नहीं पाया,
जिक्र ए मोहब्बत मैं तुमसे कर नहीं पाया।

तुम हया फरमाती रही आंखों से इश्क़ की,
और मैं हाल-ए-दिल कभी कह नहीं पाया।

तुम जान गई थी मेरे नादां दिल की धड़कनें,
और मैं तुम्हारी मोहब्बत समझ नहीं पाया।

दिन महीने साल बीते जैसे मौज ए दरिया,
सावन में लगी वो आग मैं बुझा नहीं पाया।

नींदे सो गई पर रात जगती रही आंखों में,
पिछले कुछ महीनों से मैं रो भी नहीं पाया।

लम्हों के मयखाने में तुझे याद कर के मैं,
खुद को तनहा होते कभी रोक नहीं पाया।

क्या फायदा किसी और से कु़र्बत होने का,
जब पास रहकर भी तुझे जान नहीं पाया।

-


21 MAY 2020 AT 20:08

Read Caption..!

-


12 NOV 2018 AT 20:07

when a part of the poet sheds
a poem blooms

-