Roya nahi
Rullya gya hu!!!
Pasand ban kar
Thukraya gya hu!!!!-
हर एक व्यक्ति के जुबां पर मेरा नाम आ रहा है।
लोग कहते हैं, देखो शायर बदनाम आ रहा है।।-
एक थे सुभाषचंद्र बोस
जिन्हें थी आजादी की भूख,
और एक, आज के युवा
जिन्हें बिना मेहनत के चाहिए
सुख और सिर्फ सुख....................-
मेरी जिंदगी से मेरी खुशीयां लेकर चली गई वो।
मेरे सुन्दर से घर को मकान बनाकर चली गई वो।।-
है मेरी।
मेरे इस मकान को तु घर बना देना।
गर, मैं शराब बन जाऊं तो तु ओंठो से लगा लेना।।
-
Books are always patiently waiting to talk to us...
So It can be a healthy recreation to lose ourselves in some absorbing story written by a master hand...
No wonder a reader becomes a "book lover"!!-
आप लोग जो साथ हो, तो चर्चे है ज़माने में मेरे।
वरना, अकेले में तो मेरा आईना भी मुझसे मेरी पहचान पुछता है ।।
-
मुझे है खुद में यकीन
नज़रें है आसमान में
लेकिन है, मेरे पेरो के नीचे ज़मीन।।-
जब तक सांसे चलती है मेरी
तुझसे ही है हर सुबह मेरी,
तुझसे ही है हर शाम
लिख दिया हमने इन सांसों में सिर्फ तेरा ही नाम।।-