आप हमसे दूर जाना चाहते हो?
तो जाओ ना!
अपनी खुशी से जा रहे हो ना,
तो मुस्कुराओ ना!
क्या हुआ कदम आगे नहीं बढ़ रहे हैं?
तो लौट आओ ना!!-
तुम्हे हमसे,हमें उनसे,
उन्हें किसी और से इश्क़ है।
होंठो पर मुस्कान और दिल मे,
अश्कों की बरसात है।-
"कुछ तो खास है, इन हसीन से लम्हों में।
बेसुध सा रहता है, एक हसीन सा चेहरा।।
बेवजह क्यों धड़कता है, वह दिल का एक कोना।
खामोश निगाहों को पढ़ना हमें आता है।।
यह तो एक जिंदादिल है।
जिसकी खासियत लाखों दिलों की धड़कन है।।
खैर यह तो जिंदगी है, कहीं इस पार तो कहीं उस पार।
हर लम्हा साजो के रखने की आदत सी हो चली है।।
आहिस्ता आहिस्ता दिल धड़कता है।
कहीं गुम सा रहता है, अंजाम से रास्तों पर।।
हां खैर यह तो जिंदगी है।
कहीं इस पर तो कहीं उस पार।।
✍️By Vivek...
-
कुछ इस कदर चलना है l
आज नहीं तो कल जीवन
में जरूर कुछ बनना है ll-
आखिर कब तक समाज और परिवार के डर से बेटी अपने सपनों और अपनी इच्छाओं से भागती रहेगी l
आखिर कब तक हमेशा इज्जत के खातिर बेटी का ही बलिदान दिया जाएगा l
आखिर कब तक उसे समाज में अपनी इच्छा के अनुसार जीने नहीं दिया जाएगा l
आखिर कब तक बेटियों के सिर इस तरह काटे जाएंगे
-
चांदनी रात में प्यार
भरी मुलाकात हुई l
हो ना हो मोहब्बत
भी तुमसे बेशुमार हुई ll-
ऊँचे ऊँचे लोगो में मै ठहरा छोटी जात का
खुद से ही अंजान मै ना घर का ना घाट का ..
सोने सा था तन मेरा,अभेद्य मेरा अंग था
कर्ण का कुंडल चमका लाल नीले रंग का ..
इतिहास साक्ष्य है योद्धा मै निपूण था
बस एक मजबूरी थी,मै वचनो का शौकीन था ..
अगर ना दिया होता वचन,वो मैने कुंती माता को
पांडवो के खून से,मै धोता अपने हाथ को ..
साम दाम दंड भेद सूत्र मेरे नाम का
गंगा माँ का लाडला मै खामखां बदनाम था ..
कौरवो से हो के भी कोई कर्ण को ना भूलेगा
जाना जिसने मेरा दुख वो कर्ण कर्ण बोलेगा ..
भास्कर पिता मेरे ,हर किरण मेरा स्वर्ण है
वर्ण में अशोक मै,तु तो खाली पर्ण है ..
कुरुक्षेत्र की उस मिट्टी में,मेरा भी लहू जीर्ण है
देख छानके उस मिट्टी को कण कण में कर्ण है ..
-
Hello friends.....
कैसे हैं, आप सब लोग अच्छे होंगे खुशमिजाज जिंदगी जीवन व्यतीत कर रहे होंगे,
आप लोग अपने घरों में।।
आज मैं आप लोगों के बीच कुछ बातें कहने आया हूं।
मैं कविता लिखता हूं,
आप लोगों के बीच में मेरी कविताएं कितने लोगों को अच्छी लगती हैं कितने लोगो को अच्छी नहीं लगती हैं।। यह मुझे पता नहीं चल पाता है।
लाइक तो सभी करते हैं, comment तो एक या दो या तीन कोई कोई करता है।
अच्छा लगता है, वह अपनी विचारधारा हमको बताते हैं, कैसा लिखा है, यह कविता या कैसे लिखते हैं।।
मुझे अच्छा लगा, मेरे जितने भी मित्र हैं। मुझे सपोर्ट करते हैं।
हम उनका तहे दिल से शुक्रिया करते हैं,जो मेरे कविताओं को पसंद करते हैं।।
तो आप लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद मेरे प्यारे मित्र गण
Mera ek YouTube channel bhi hai agar aap log support karenge to bahut achha lagega hamen
Link main profile mein de diya hai please support me and subscribe my channel please please please..-