QUOTES ON #PIXABAY

#pixabay quotes

Trending | Latest
28 MAY 2018 AT 23:34

एक अग़्यार से कहनी पड़ी मुझे अपनी कहानी,
अपनों के पास अपनेपन के लिए वक़्त कहाँ है..

#_Parul

-


16 JUL 2020 AT 10:47

किस्मत की लकीरों के भरोसे बैठा रहा वो
गुजर गई किस्मत लकीरों की तंग गलियों से
कह गई कानों में, कुछ तू चल कुछ मैं बढूं
जिंदगी होगी रंगीन, रंग भरी रंगोलियों से

किए त्याग हजारों तूने, कई सपने जो सजाए
तन मन की तारतम्य बना, कुछ बात बन जाए
यूंही नहीं मिलती मंजिले, गुजरने होंगे पगडंडियों से
जिंदगी होगी रंगीन, रंग भरी रंगोलियों से

अवसर की तुम ताक में बैठे, चूक गए कई निशाने
अवसरों ने दस्तक दिए, तुमने दबाए तकिए सिरहाने
बहुत हुआ आलस्य का आलम, तू रख हिम्मत हथेलियों पे
जिंदगी होगी रंगीन, रंग भरी रंगोलियों से

-


21 MAY 2018 AT 18:56

की मिसालें दी जाती है उस चाँद की खूबसूरती की,
तो मेरी बेटी भी किसी चाँद से कम है क्या??

#_Parul

-


15 MAY 2020 AT 23:49

किसी की प्रार्थनाओं में स्थान लेना
प्रेम का सबसे गहरा रूप है...

-


27 JUN 2018 AT 17:46

कभी जो खुद'को "धूप" लिखो तुम,
तो मुझे धूप को समेटती "छाँव" लिखना तुम..

#_Parul

-


20 MAY 2018 AT 18:30

समुद्र के उस आखरी छोर पर,,,
खड़ा था इश्क़,,,
उस छोर पर,,,
जहाँ से आज़ादी का आसमाँ शुरू होता है,,,
हाँ मैंने भी उनमें से एक को चुन लिया,,,
हाँ मैंने आज़ादी का रास्ता बुन लिया,,,

#_Parul

-


16 JUN 2020 AT 23:07

मौन...

प्रेम और घृणा
दोनों को
पराकाष्ठा तक करने का
सबसे सरलतम रूप है,

लेकिन
सरल कदापि नहीं।

-


28 MAY 2020 AT 19:39

प्रेम
.......................
जीवन में एक बार
उम्र के किसी पड़ाव पर,

ईश्वर तुम्हें कुमुदिनी सा
कोमल ज़रूर करेगा...

तुम उस चाँद की गर्माहट में
अपनी सारी पंखुड़ियाँ खोल
खिल उठोगे...

-


13 JUL 2020 AT 23:24

तुम्हारे लिखे प्रेम पत्र
इतने सूख चुके हैं
की शब्द आपस में रगड़ खा रहे हैं,

बहुत शोर है चाँद पर,

सुना है
आग लग गयी है...

-


22 MAR 2019 AT 14:27

I think that it's best
I soon get some rest

-