वक़्त बदल जाता है, दोस्त बदल जाते है
मौसम की फितरत तो देखो, हर रोज़ बदल जाते है,
जिंदगी के इन राहों पर मुसाफिर की तरह खड़े है हम,
खुद पर रखो यकीन, यहाँ तो जख्मो के खरोच बदल जाते है ।-
रुको ज़रा...डरो नहीं
अभी अभी तो कलम ने लिखना शुरु किया है..
अभी तो बस आज़माई गयी है स्याही इसकी
अभी तो तुम्हे इसके साथ-साथ चलना है,
एक लंबा सफर तय करना है...
पर इस बार अधूरा नहीं....पूरा...
हाँ.....पूरा
अभी तो जवाब भी देने है तुम्हे कई...
पर इस बार मुझे नहीं....
अपने आप को...
रुको ज़रा....-
वो सूरज आज भी अकेला है
जो सबको रोशनी दिखाता है ।
उस चाँद का आज भी दीदार होता है
जो हर दिन एक नए रूप में आता है ।-
I literally cry & wipe my own tears
Pick my own self back up
And keep going because
Nobody is gonna rub my back
And say
It's gonna be okay.-
Brave girl,
promise me,
you'll not shrink yourself
in order to make
others feel comfortable.-
रिश्तों में आँधिया तो सबके आई हैं
पर कभी कभी याद कर लेने में क्या बुराई है ।-
परेशान जरूर हूँ क़िस्मत से
पर ज़िन्दगी से हारा नहीं हूँ मैं ।
तुझसे माफी माँगू, तेरे कदमों में गिरूं
इतना बेसहारा नहीं हूँ मैं ।
तुझसे मिलने को इतवार मनाऊँ
इतना भी आवारा नहीं हूँ मैं ।
मेरी रूह तड़पे जो नाम से तेरे
इतना बेचारा नहीं हूँ मैं ।
घर-कारोबार मेरा भी है
पागल बंजारा नहीं हूँ मैं ।
तेरी हर मुराद पूरी कर जाऊँ
कोई टूटा तारा नहीं हूँ मैं ।
परेशान जरूर हूँ किस्मत से
पर ज़िन्दगी से हारा नहीं हूँ मैं ।-
मेरे राह भटकने पर
हाथ मेरा थाम गई
बिना गलती के भी
माफी वो माँग गई
मुझे नए सिरे से जीना
फिर से सिखा गई
मेरी ज़िंदगी की मंजिल
वो पागल लड़की दिखा गई ।-
अब किताबों से इश्क़
हो भी तो क्यों न हमें
हमारी ज़िन्दगी बस कागजों
ने ही तो देखी है ।
-