Expectations kill your inner soul happiness.
Never expect anything from anyone else.-
hello everyone, do you know true love is never found in life, it can never be found,Because true love, a good relationship, an honest relationship is always built, so spend your time in build your relationship.
-
लिखने के लिए आपको दर्द से भरे यादों के सागर में डूबना पड़ता है।
आपको एकांत चाहिए होता है, जो आपको लोगों के बीच कभी नहीं मिलेगा।
To write, you have to immerse yourself in an ocean of painful memories.
You need solitude, which you will never find among people.-
काबिल हूँ या नहीं किसी के ये मालूम नहीं मुझे,
मेरी लड़ाई तो खुद का वजूद बनाने तक की है।-
जीतने से पहले सौ(१००) बार हारा था,
कभी फिरा मैं दर-बदर यूं मारा मारा था।
इम्तिहान कुछ ऐसा मैने दिया है,
ठोकरे खाकर ही खुद को मजबूत किया है।
बादाम खाकर अक्ल नहीं आती किसी को,
पहचान बनाने के लिये हालातों से लड़ना पड़ता है।
मंजिल पाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है।
मंजिल पाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है।-
जब हमने रास्ता ही कठिन चुना था,
तो फिर हम इतनी आसानी से मंजिल तक कैसे पहुँच सकते हैं।-
क्या मैं एक किस्सा ही था उसकी कहानी का,
आखिर क्यूँ टूंटकर बिखर गया मेरा दिल नूरानी सा।
क्यों ना परवान चढ़ पाया हमारा प्यार रूहानी सा।-
मेरा हाल नहीं पूछा उसने फिर कभी,
जिसका इंतजार था किया मैनें सदियों तलक।-