QUOTES ON #PANKHMYTHOUGHTS

#pankhmythoughts quotes

Trending | Latest
9 JUN 2020 AT 12:59


कैसी ये बेचैनी है
कहीं लगता ना अब मेरा मन

अश्कों की जगह आंखो मे
बस गया है सूनापन

हाथ हो किसी का इन हाथों में
यही इस दिल की ख्वाहिश है

चाहत की बारिश में भीगने को
लम्हा लम्हा तरसे मेरा मन

अधूरा सा सफर है ये
है अधूरे से है कुछ कुछ हम

अपनो का साथ है
फिर भी कहीं

किसी के साथ से है महरूम
खुद मे तन्हा तन्हा हम

-


21 APR 2020 AT 17:09

अपने मन के विचारों को
मैने शब्दों का रूप दिया है।

मैने तो बस वही लिखा है।
जो मैने देखा , मैने समझा , मैने जिया है।

कुदरत से इस जिंदगी मे ,
जो मुझे तोहफे मे मिला है।

हर रंग में ढलती अपनी जिंदगी मे ,
मैने जिन्हें महसूस किया है।

अपनी ही पल - पल बदलती सोच को ,
मैने " पंख " नाम दिया है।

-


15 DEC 2021 AT 12:02


तुमसे मिला जो ये तोहफा प्यार का
मुझे हर तोहफे से प्यारा है

देखो मुझे गौर से तेरे एहसास ने
मेरी रूह को किस कदर निखारा है

सच होंगे सारे ख्वाब एक दिन
ये कह पाना थोड़ा मुश्किल है

पर मैं हूं जहां , तू है वहां
तेरे एहसास ने

मुझको
मेरी जिंदगी को संवारा है

-


22 APR 2020 AT 0:28

Paid Content

-


6 JAN 2020 AT 20:48

Vakratunda Mahakaya
Surya Koti Samaprabha |
Nirvighnam Kuru Me Dev
Sarv-Kaaryeshu Sarvadaa ||

-


10 MAY 2022 AT 22:39

संग संग गुजार ले
आने वाला कल कैसा होगा
इसकी हमें खबर ही कहां है
कल तुम कहां होगे
कल हम कहां होंगे
इस पल हम साथ है तो
इसे ही संवार ले

-


7 JAN 2020 AT 18:24

दोस्ती रब का ही दिया
अनमोल तोफा है
जिसके बिना खुद रब भी
कहीं ना कहीं अधूरा है

-


13 JUN 2023 AT 23:20

जो आपको बदलने की ,
कोशिश नही करता है।
आप जैसे हो ,
आपको वैसा ही अपनाता है।
ये हरगिज जरूरी नही ,
ऐसे रिश्ते का कोई नाम हो।
पर जब भी आप ऐसे किसी ,
शख्स से मिलों।
समझ लेना की ,
ये आपकी रब से हुई
एक खूबसूरत मुलाकात है।

-


10 MAY 2022 AT 18:02

इंद्रधनुष के रंग से दिखे
हाथ थाम एक दूजे का ऐसे
जैसे लहरे संग लेकर नदिया चले
कुटुंब तो ऐसा ही दिखता है
जैसे एक सूरज संग उसकी किरणें दिखे

-


22 JUN 2023 AT 12:09

लफ्जों में कहां ढल पाते है।
सिर्फ जिस्म की चाहत रखने
वालों की भीड़ में
सच्चे हमसफर कहां मिल पाते है।
कोई बताए जरा ये
जहां लोग चेहरे पर
अच्छाई का नकाब पहने बैठे है।
ऐसे में इंसानों में
कोई कैसे रब को ढूंढ पाए है
प्यार तो होता सिर्फ प्यार है
पर मतलब की इस दुनिया में
कोई
राधा कृष्ण हो या जोधा अकबर
इनके रिश्ते की गहराई तक
पहुंचना तो दूर
समझ भी ना पाए है।

-