उन्हें लगता था, कि हम मरते हैं उनपर
शायद इसी लिए ओ इश्क करते थे हमसे।
जिस गली या चौराहे से निकलती थी, मैं
अक्सर सड़क के किनारे मिलते थे, हमको
लेकिन अब हमारा प्यार धीरे धीरे कम हो रहा था।
अब तोओ हमारे ex बन चुके थे।
क्योंकि मेरी जिंदगी में French fries
नाम का नया दोस्त जो बन चुका था।
उन्हें_______________ गोलगप्पा 😄😄😄😄-
29 JAN 2019 AT 21:23
21 OCT 2020 AT 17:13
पानीपुरी सी है मेरी प्रीत अनमोल
कुछ खटमिट्ठी है, कुछ तीखी सी
कुछ कुरकुरी है, कुछ है नमकीन
कुछ मुलायम है तो कुछ है सख्त
देख कर,,, जिव्हा पर आए पानी
जो खाए दिल से परम सुख पाए
जो ना खाए हाथ मलता रह जाए
मीठी प्रीत का है,, ये मिश्रण घोल
बिंदास स्वाद चखो, करो ना मोल
पानीपुरी सी है मेरी प्रीत अनमोल-
6 AUG 2020 AT 22:53
Interesting part of life
Sometimes I behaving right
Most of times I argue and do fight
Rude from outside but soft from heart
Sometimes spicy and another time sweet part
Reading me is like a panipuri chaat-
4 AUG 2021 AT 11:48
Na Dil me aata hu
Na samajh me aata hu
Pani puri khilagoe toh
Abhi aata hu-
28 APR 2019 AT 12:03
ठेले वाला पुचका आज भी अच्छा लगता है।
उम्र जवान हो गयी दिल मगर बच्चा लगता है,
-