QUOTES ON #PAHARIFOREVER

#pahariforever quotes

Trending | Latest
29 JUL 2020 AT 20:15

स्वर्ग कह दो या कैलाश,
एक ही बात।।
(हर हर महादेव)

-


12 AUG 2020 AT 22:56

दुनिया में खूबसूरत से नाज़रे बहुत देखे है हमने।
पर जो पहाड़ों में है बात,वैसी बात कहीं ओर देखी नी हमने।।

-


1 AUG 2020 AT 23:37

ये हँसी भी कुदरत सी मिली है हमें दोस्त,
साथ हो तो थोड़ा मुस्करा लीजिये,
जिंदगी जीने का मज़ा बहुत आयेगा,
बस आप अपने चेहरे पर ये मुसकुराहट हर वक़्त बनाये रखिये।।
🤓❤

-


30 JUL 2020 AT 22:41

जो एहसास को जान ले, जो एहसास को जान ले उनसे मुलाकात ना हुई कभी ।
सुकून तो शिवा,मुझे तेरे ही दर पे मिला,
इस दुनिया में पूरा ना हुआ मैं कभी।।
☸🕉

-


2 AUG 2020 AT 0:21

बहुत अच्छा लगता है,
शिव को महसूस करना,
खो कर शिव में,
पल भर में जन्नत को पाया है मैंने।।
☸🕉

-


30 JUL 2020 AT 22:42

जो एहसास को जान ले, जो एहसास को जान ले उनसे मुलाकात ना हुई कभी ।
सुकून तो शिवा,मुझे तेरे ही दर पे मिला,
इस दुनिया में पूरा ना हुआ मैं कभी।।
☸🕉

-


29 JUL 2020 AT 18:43

कभी पहाडों पे तो, तो कभी बंद कमरे में
लिख देता हूँ मैं बस इस एहसास को शब्दों मैं।।

-


20 AUG 2020 AT 20:47

तुम मानो या ना मानो,पर तुमे ही अपना मानते हैं हम।
तुमसे एक ऐसा रिश्ता है जिस में सब रिश्तों का निचोड़ पाते है हम।
दूर होके भी,दूर ना होना कभी तुम,
तुम में ही अपनी रूह को पाते हैं हम।
इश्क़ कहूँ इसे या फिर दोस्ती,
पर हाँ तुम में ही सब रिश्तों को पाते हैं हम।

-


19 AUG 2020 AT 7:48

मान जा मेरी बात,
दोस्ती में ना देख धर्म और ज़ात।
देख कर्म उसके,
कर्म ही बताते उसके वो इंसान है या हैवान ।।

-


30 JUL 2020 AT 21:42

वो बचपन की मुस्कान,वो बचपन की बातें,वो बचपन के खेल,वो बचपन के दिन।
याद आते हैं मुझे जब देखता हूँ खेल के मैदान को, अब बच्चे तो नहीं दिखते उधर,
पर हाँ हे दोस्त,तुम्हें याद कर गुज़ार लेता हूँ मैं इस शाम को।।

-