QUOTES ON #PAGALWRITES

#pagalwrites quotes

Trending | Latest
30 SEP 2020 AT 19:06

सबकी बेटी प्यारी हो,
चाहे हमारी हो या तुम्हारी हो।

बलात्कारियों को गोली मारो.....
चाहे मौलवी हो, या पुजारी हो..!!!

-


21 OCT 2020 AT 9:54

तूने कुछ ना कहा ,ना तूने मेरा सुना
दुनिया के सामने फैल गया किस्सा मेरा ।

काश कोई देखे कितना है बोझ मेरे ऊपर
दूसरो का क्या,खुद से है मुकाबला मेरा ।

कहूं प्यार के दो लफ्ज़,तो समझते सब नफरत लिख रहा
क्या करू समझ नहीं पाता कोई किरदार मेरा ।

पढ़ते पढ़ते किताबे,आंखो के नीचे आ गया काला रंग
घर वालो को भी लगता, बदल गया शौक मेरा ।

वक़्त काटने,बैठा रहता गंगा किनारे
शायरी लिखते लिखते बदल जाता संसार मेरा ।

उसके साथ पल बिताने,लगता मेला बड़ा
पता नहीं क्या देखा मेरे अंदर,पसन्द है उसको साथ मेरा ।

लोग पागल कहते क्यों है थोड़ा समझ आ रहा तभी तो
कभी कभी तो समझ नहीं आता खुद लिखा मेरा ।

-


9 JUL 2020 AT 22:36

मैं बत्तमीज हूँ....
गाली देता हूँ....
उल्टे जवाब देता हूँ....
पर यकीन मानो,
आजतक किसी लड़की ने मुझे
देखकर अपना दुपट्टा नहीं
संभाला..!!!

-


1 OCT 2020 AT 23:41

मरती है मनीषा तो मरने दो,
सुशांत थोड़ी ना है।
टूटती है रीढ़ की हड्डियाँ तो टूटने दो,
कोई कंगना का मकान थोड़ी है..!!!

-


1 OCT 2020 AT 9:35

सीता नहीं सुरक्षित जहाँ,

मंदिर बन रहा है वहाँ..!!!

-


5 OCT 2020 AT 12:33

मर्द हो तो तुम्हारी हस्ती का इतना रौब हो।

बगल से निकले कोई औरत तो वो बेखौफ हो..!!!

-


6 OCT 2020 AT 9:05

सुनो लड़कियों......
मेरी मानो तो बंदूक खरीद लो,
सरकार पूछे तो कह देना,
हमारी रक्षा करना
तुम्हारे बस की बात नहीं..!!!

-


7 OCT 2020 AT 19:13

मोहब्बत में मुझसे मशवरा
माँगते हैं लोग,
खैर तेरे इश्क़ ने इस काबिल
तो बनाया..!!!

-


10 OCT 2020 AT 22:42

सुनो, तुम मुझे हर कपड़ों में खूबसूरत लगती हो।
सादगी सिर्फ दुपट्टे में अच्छी नहीं लगती।।
नीयत साफ हो तो नंगा बदन भी ढका हुआ लगता है,
वरना दरिंदों को तो बच्ची भी बच्ची नहीं लगती..!!!

-


30 SEP 2020 AT 18:55

क्या करेंगे देखकर, ये चमचमाते हाई-वे

बेटियाँ बेफिक्र घूमें, एक गली ऐसी बता..!!!

-