अकेले होते हुए भी सुनाई देती हैं सिसकियां
शक है मुझे ये दिल रोने लगा है आजकल...-
कमी तो कुछ भी नहीं है
फिर भी ना जाने क्यूं
ये आंखें नम सी है,
पास तो सब है मेरे
फिर भी एक अजीब सी बेचैनी हैं।
लाख कोशिश करती हूं
खुद को समझाने की ,
जो बीत चुका उसे भुलाने की।
फिर भी ना जाने क्यूं
कुछ चीज़े चाह के भी नहीं कर पा रही।
क्या हुआ है मुझे ,ये समझ से परे है
एक अजीब सा शोर है दिल में,
ऐसा लगता है मानो
एक उलझी सी ज़िन्दगी की उलझन बन गई हूं......
मन करता है जोर से चिल्लाने का चीखने का,
दिल करता है जी भर के रोने का
सारी बाते कह देने का
सारे गम निकल जाए बस दिल से
जी करता है खो जाऊं मैं कहीं ऐसे
जहा कोई मुझे पा ना सके फिर से.......!!-
तुम्हें तकलीफ़ होती होगी चलो मान लिया हमने,
मगर उसका क्या जो दर्द के मारे तड़पता हर रोज है...-
इतनी ही नफ़रत है मुझसे, तो चलो ये रिश्ता मिटा दो
तुम्हारे पास तस्वीर है न जो मेरी,
चलो उसपर माला चढ़ा दो!-
बहुत जरूरी तो नहीं हूं मैं मगर,
बगैर मेरे कुछ कमी तो जरूर रहेगी!-
LOVE or HATE me
I will overthink
CARE or IGNORE me
I will overthink
RESPECT or DISRESPECT me
I will overthink
SHARE or DON'T SHARE with me
I will overthink
BEFRIEND or DISCOURAGE me
I will overthink....
Choosing ME over others
Or choosing EVERYONE over me
I will overthink
-
ना मिन्नतें काम आती हैं, ना ही मन्नतें
जिसने तन्हा छोड़ना हो, वो छोड़ ही जाता है!-