कमी तो कुछ भी नहीं है
फिर भी ना जाने क्यूं
ये आंखें नम सी है,
पास तो सब है मेरे
फिर भी एक अजीब सी बेचैनी हैं।
लाख कोशिश करती हूं
खुद को समझाने की ,
जो बीत चुका उसे भुलाने की।
फिर भी ना जाने क्यूं
कुछ चीज़े चाह के भी नहीं कर पा रही।
क्या हुआ है मुझे ,ये समझ से परे है
एक अजीब सा शोर है दिल में,
ऐसा लगता है मानो
एक उलझी सी ज़िन्दगी की उलझन बन गई हूं......
मन करता है जोर से चिल्लाने का चीखने का,
दिल करता है जी भर के रोने का
सारी बाते कह देने का
सारे गम निकल जाए बस दिल से
जी करता है खो जाऊं मैं कहीं ऐसे
जहा कोई मुझे पा ना सके फिर से.......!!-
9 FEB 2021 AT 18:43
5 OCT 2023 AT 12:06
LOVE or HATE me
I will overthink
CARE or IGNORE me
I will overthink
RESPECT or DISRESPECT me
I will overthink
SHARE or DON'T SHARE with me
I will overthink
BEFRIEND or DISCOURAGE me
I will overthink....
Choosing ME over others
Or choosing EVERYONE over me
I will overthink
-
8 JAN 2021 AT 23:03
Somewhere between yes and no, go and stop
I'm sinking and drowing in the sea of thoughts
It leaves no time, no break, no pause or space
I'm feeling fully lost inside the maze.-
9 AUG 2017 AT 13:35
Problem with thinkers..
They can't even figure it out whether they are
thinkers or overthinkers.😁-