आजकल तो मंदिरों में रिकॉर्ड बनते हैं
जला कर दिए ये महान बनते हैं
असल में करते हो फिक्र गर भगवान की
तो सड़कों पर क्यू भगवान मिलते हैं
-
गर बच्चियां साड़ी पहनें, और वो शिकार न हों
ना-मुम्किन है बन्द लिबास हो, और हवस की तलाश न हों
-
मौसम की गर्माहट भी दिल को सुकून देती है
गर परिवार साथ हो तो हर चुनौती मंजूर होती है-
कभी-कभी मेरे साथ पता नही क्या होता है
ज़ख्म तो नही फिर भी दर्द महसूस होता है।-
वो जिस्म बेचकर रोटी लाती रही,
भीड़ उसे बदनाम करके, उसी का घर चलाती रही।
-
हमारी नज़र से कौन से ऐसे चेहरे होंगे जो बच पाये होंगे
लेकिन कुछ होंगे ज़रूर जिनके दर्द हम ना पढ़ पाये होंगे-
इंसान के विचार न ही कभी जवां, न ही कभी बुज़ुर्ग होते हैं
वो तो बस हालात-दर-हालात निखरते और बदलते रहते हैं।-
काबिल हो रहा हूँ ज़िम्मेदारियां उठाने के, पर बचपना अब भी बाकी है
मुश्किल तो है पर जरुरी भी कुछ पाने के लिए जूझना अभी बाकी है।-
ना जाने वो दिल को क्या क्या समझते रहे
मुझे नागवार सुझा फ़िर भी इश्क़ करते रहे-