Loneliness is the supreme poverty..
-
चुप हैं वो कोई गौर करो,
अकेलेपन का शोर सुनो.
कुछ अपनी कहो,
थोड़ी उनकी सुनो.
एक ही वजूद का हिस्सा हैं हम,
जीती जागती इंसानियत का किस्सा हैं हम.
खो गयी हैं मासूमियत कही,
छुप गयी हैं खुशिया वही.
सेहमी सेहमी सी चीख उनकी,
दबी हुई हैं वीरानों में.
अंधेरो में उजाला कोई,
अंजानो में हो अपना कोई.
ढूंढे वो हर मोड़ पर,
कोई तो समझे जी तोड़ कर,
सच को जिता पाये जो,
झूठ को मिटा पाये वो.
बचाकर ले जाए जो,
फुसलाकर समझाये वो.
पहचाने दिल की गेहराईयों को,
जाने रूठी हुई तनहाईयों को.
चलो थामे हाथ उन झुके हुऐ हौसलों का,
देर ना हो जाऐ जरा सम्भालने की कोशिश तो करे.
क्योंकि,
ज़िन्दगी की अदालत में आज हारे हैं वो,
मौत के सफर की शुरुआत के खामोश इशारे हैं वो..!!-
Almost all the living species on this planet are having the best time they ever had since the dawn of Industrialization except humans. It's as if we have all somehow drifted apart from the rest of the nature.
-
Hire a faith of unity,
and raise the virtue of sanity.
Hire a pact of harmony,
and strengthen oneness till infinity.
Hire a sense of authenticity,
and believe the power of humanity.
Hire a truth with dignity,
and let us all purify lives till eternity..!!-
With a sight so rare, in a night so pure.
who could possibly resist a moon's startling allure..!!-