QUOTES ON #OFFICEFAREWELL

#officefarewell quotes

Trending | Latest
16 JAN 2020 AT 12:22

माना की ये दौर बदलते जायेगा
मै जाऊंगा तो कोई और आएगा।

मगर अपनों की याद तो आती ही है
और अपनों की कमी तो रहती ही है।

आने वाले आते रहेंगे
जाने वाले जाते रहेंगे।

मगर आपकी हमारी बात अलग है
तभी तो ये दोस्ती खास बहुत है।

दौर के हिसाब से आगे बढ़ना है
और आपने सपनों को पूरा करना है।

ऐसे ही आगे बढ़ते रहेंगे
और कभी ना कभी मिलते रहेंगे।

-