#NoteExchange #Demonitization
बैंक की लाइन में में दिनभर खड़ा रहने के बाद भी एक
इंच अपनी जगह से आगे नहीं बढ़ पाने के कारण युवक
ने अपने पैर को 'अंगद का पाँव' घोषित किया; श्रद्धालुओं का लगा ताँता !!-
A couple fighting before 8 Nov. 2016 :--
" तो तुमने सिर्फ़ पैसों के लिए मुझसे प्यार का नाटक
किया था !"
Fight post 8 Nov. 2016 :--
"तो तुमने सिर्फ़ खुल्लों के लिए मुझसे प्यार का नाटक
किया था ! "
-
मानवजाति के इतिहास में पहली बार हो रहा है कि कोई
पिता अपने बच्चों से ये नहीं कह पा रहा है कि
" वो 'शर्मा जी के बेटे' को देखो 500-1000 का खुल्ला
ले आया और एक तुम नालायक हो कि नहीं ला पाए
हो ! "-
मुझ जैसे बेरोज़गारों के लिए काफी बुरा चल रहा है ये साल:---
1. पूरी गर्मी बोतल भर कर फ़्रिज में रखने और कूलर भरने में गुज़रवा दी घरवालों ने
2. फ़िर सितम्बर से जियो सिम पाने के लिए लाइन में लगने के लिए पूरे मोहल्ले वालों की पहली पसंद मैं ही रहा
3. और अब 500 और हज़ार के पुराने नोट बदलवाने के लिए दिन-दिन भर लाइन लगने के लिए भी मेरे जैसों को याद किया जा रहा है
4. हद तो कल रात हो गयी जब दिन भर बैंक की लाइन में खड़ा करवाने के बाद नमक की कमी की अफ़वाह को सच मानते हुए पूरे मोहल्ले वालों ने नमक लेने के लिए राशन की दुकान की लाइन में लगवा दिया
इन सबके बाद भी आज एक लड़की का बाप अपनी बेटी का रिश्ता ये कहते हुए वापिस ले गया कि
"चंदन, तुम अभी कुछ काम नहीं करते !"-