No matter how many rules there are in the world
you have to make some rules in life to protect yourself-
सादगी भरी जिंदगी है ,
ना मेरी अब कोई फरमाइशें नहीं हैं...
यू तो हसी बनी रहती है लबों पर ,
पर अब खिल खिलाकर हसने की गुंजाईश नहीं हैं....
खुद को समझने में ही इतने मसरूफ हैं ,
के किसी के लिए कोई समझाइश नहीं हैं...
दर्द देकर जिंदगी ने ऐसा पाठ पढ़ाया है,
के अब शिकायतें होकर भी किसी से शिकायतें नहीं हैं...
खुद से इतनी मोहब्बत है हमे ,
के किसी और से इश्क की ख्वाहिश नहीं हैं...
जो पूरी ना हो पाए
एसी कोई फरमाइशें नहीं हैं...
Tanu
-
कागज़ पर स्याही की तरह बह जाती हूं,
मै जब भी तुम पर लिखती हूं,
ना जाने क्या क्या कह जाती हूं...-
At a point in life when you have no clue and every sec your brain ask now what to do because no body not even you understanding the situation that you are facing , all you are doing is racing from your present and you are not realising that you are making your future unpleasant and at that time , all you need to do is to take some decisions ,grab all the positivity and make some transmission and you have to forget the expectations from the known just stand up and fuck the problems on your own.
-
जिंदगी पर बोझ बन बैठे हैं कुछ ख़्वाब
टूटते भी नहीं हैं छुटते भी नहीं हैं...-
आज समझे ! बड़े पर्दे की हँसी उसकी ख़ुशी नहीं थी
वो रूका होगा , मगर क़ामयाबी उसकी रूकी नहीं थी
मरकर भी सीखा गया जीने का सलीक़ा हम सबको
कलाकार था वो! उसमें बे-दिली थी बुज़दिली नहीं थी-
इश्क़- ए - जुनून तो कुछ इस क़दर मुझपे सवार है
तुझे पाने की चाहत भी नही पर फिर भी तेरे लिये मर मिटने को तैयार हूँ.....-
नफ़रत को पल भर मै महसूस कर लिया
अपनी मुहब्बत का पल पल यकीन दिलाता रहा मै-
No expectations means no dreams.
No dreams mean no hope.
A soul with no hope is a dead soul.-