QUOTES ON #NOELLORENZ

#noellorenz quotes

Trending | Latest
21 OCT 2020 AT 13:23

searching for a reader,
who finds joy
reading me.
Everyone else is
offering to buy me —
I am an art,
not a commodity.

-


18 OCT 2020 AT 18:39

by caressing the cheeks
while kissing me and biting the lips —
you make me moan,
you make me whole,
oh my love don't leave me alone.

-


17 OCT 2020 AT 13:56

तिफ़्ल सा चंचल
तिफ़्ल सा साफ़ तेरा मन।

-


17 OCT 2020 AT 13:53

प्रेम पुष्प से भी कोमल
तेरी ये नज़रें।
उफ़्फ़ क्या अन्दाज़ है
तेरी इन नख़रों में।
दुआ यही कि वक़्त ठहर जाए,
के इन्हें ज़रा जी भर के देखी भी लूँ।

-


21 OCT 2020 AT 13:37

बिखर चुका हूँ
उस दिन से जब
तु मुझे छोड़ कर
चली गयी।

आज भी उन टुकड़ों को
समेटने में लगा हूँ पर
शायद अब ये मुझसे
सम्भाला न जाएगा।

-


21 OCT 2020 AT 13:27

you have nothing to lose.





you have your memories to lose! 🙄

-


10 OCT 2020 AT 7:03

दिल में वो तमाम अरमान जाग उठती है।
या खुदा उसकी ख़ुशियों का ख़याल रख सकूँ
रहमत की ये वर्षा कर देना।

-


2 OCT 2020 AT 16:18

की क़ीमत
हमारे खून से भी
अदा नही हो सकती।
इसे बरक़रार रखना
हमारी ज़िम्मेदारी हैं।

-


21 JAN 2021 AT 15:31

आज तेरी खातिर ।
ग़म को गले लगा लेंगे।।
मुबारक हो तुमको खुशियाँ।
प्रिय तुमको यही दुआ देंगे ।।

-


10 OCT 2020 AT 8:26

तिरे बोसे की ये गरमाहट से वंचित हूँ बेशक,
मिरे यादों पर तेरा कोई हक़ नहीं।
खुशनसीब है जिस के क़रीब है तु,
मिरे ख़्वाबों की कूचा गली में तेरा घर नही।

-