Kid's now a days, are going TRENDING
And Parents, BEGGING.-
And the fact is ,
You need to
show your pain
to the people
as it is.
They won't feel
any shit
if there's a pinch of
doubt
mixed in it.
-
नूर बरसेगा तेरी आंखों से
दिल तेरा आज़ाद होगा ,
रुलाया था जिसने तुझे
वो पल पल बर्बाद होगा |
रखना तु ख्याल अपना
ख़ुदा तेरे साथ होगा ,
तेरी हर एक ख्वाहिशों में
मेरा साया तेरे पास होगा |
-
Dil jodna to aasan hota h...
Mushkile to tab aati hain h jab taqdeere aapas me uljhne lagti h....-
माना की अब हम तुम्हारी जान ना रहे
पर लानत है हमारे नाम पे
जो तुम हमारा नाम सुनो
और तुम्हारे होठों पर मुस्कान ना रहे-
हम समझते रहे प्यार जिसे
वो तो सिर्फ वक़्त गुजारने
का एक तरीका था
उसके इस फरेब ने
न जाने कितनो को लूटा था.....-
तुम्हारी जिंदगी में,
मेरी नामौजूदगी से तुम्हें फर्क नहीं पड़ता
जो यूँ एक दिन तो क्या, हफ्तेभर भी बात ना करूँ
तो तुम्हें याद मेरी आती नहीं
तो इस ना पड़ने वाले फर्क को
और ना आने वाली याद को,
यूँ ही तुम बरकरार रखना।।
इस दिल में तुम हो..
ये जानकर भी तुम्हारा अंजान बनना
यूँ तो इंतजार हमेशा रहेगा तुम्हारा
क्यूँ कि?
तुम्हारी सूरत से नहीं सीरत से मोहब्बत है मुझे
ये समझ कर भी तुम्हारा नासमझ बनना
तो सब जानकर भी अंजान
और समझकर भी अपनी नासमझ को,
यूँ ही तुम बरकरार रखना।।
क्यूँ कि?
जो पड़ने लगा फर्क तुम्हें और आने लगी याद मेरी
तो यूँ हर बात पर तुम्हारा अंजान बनना
और समझकर सब कुछ नासमझ बनना,
मुश्किल हो जायेगा
तो अपने इस लहजे को बरकार रखना।।-
किसी को पाने के लिए हमारी
सारी खूबियाँ कम पड़ जाती हैं,,
और खोने के लिए एक
ग़लतफहमी ही काफ़ी होती है ।।-
हम मध्यमवर्गीय लोग हैं साहब,
इश्क़ अपनी मर्जी से करते हैं और शादी घर वालों की मर्जी से !!-
वो तो छोड़ के चली गई
ये तो सायद होना था
क्युकी math का student हूँ
'X' तो किस्मत मे ही लिखा है। 🙂-