QUOTES ON #NIDHIAGGARWAL

#nidhiaggarwal quotes

Trending | Latest
30 OCT 2019 AT 19:17

जिस से मांगनी थी माफी
उससे कर ली हमने गुस्ताखी

-


21 NOV 2020 AT 11:55

तराशा तो तुमने "ही" था ,
परखा तो तुमने "ही" था ,
प्यार तो मैंने तुमसे "ही" किया था
अपना संसार तो तुमने मेरे "भी" साथ बसाया था !

-


20 NOV 2020 AT 8:56

😍😘
मेरा सुरूर है तू ,कोहिनूर का नूर है तू!

-


14 NOV 2020 AT 8:43

जब अंधेरा दिल में ही हो,तो चेहरे पर चमक कहां से आए।

-


4 NOV 2020 AT 10:49

जो लफ्ज़ों में बयां न कर पाओ, उसे लिख दो
जो लिख न पाओ, उसे कर के दिखा दो
जो कर न पाओ, उसे शायरी बना दो।

-


28 OCT 2020 AT 8:13

जो दिल में है,उसको लफ्ज़ों में बयां न कर पाएंगे हम
और
जो लफ्ज़ों में बयां हो जाए,उनको दिल में न रख पाएंगे हम।

-


18 OCT 2020 AT 7:43

कौन अपनी मर्ज़ी से शायर बनता है,
लोग अंदाज़-ए-बयां करते है
अपने इश्क़-ए-सुकूनियत का।

-


25 OCT 2020 AT 11:13

पति-पत्नि का,
कई रिश्तों की कड़ी हैं।

-


7 NOV 2020 AT 8:59

If you text this to someone "I can't lose you"
It means a lot for that person.......
"TRY THIS"

-


14 OCT 2020 AT 7:59

गज़ब है, इश्क़-ए-दस्तूर
पास रहने पर जिंदगी सज़ा देता है,
और
दूर जाने पर कहर मचा देता है

-