QUOTES ON #NEVERPOSTEDPOETRY

#neverpostedpoetry quotes

Trending | Latest
6 APR 2021 AT 4:52

मेरे डरने पर तुम मुझे अपने आँचल में छुपा लेती थी,
मेरी खराब तबियत में ज़ोर से गले लगा लेती थी।

मेरे सही होने पर मेरे साथ खड़ी हुआ करती थी,
मेरी गलती करने पर प्यार से सिखाया करती थी।

मेरे तपते शरीर को ठंडी पट्टी रख के सहलाया करती थी,
मेरी तकलीफों को रात-रात भर जाग कर अपना
बनाया करती थी।

मेरा देर रात तक पढ़ने पर बार-बार तुम झांका करती थी,
पढ़ाई के बीच लगी भुक के लिये भी तुम कुछ ना
कुछ पकाया करती थी।

मुझे नींद ना आने पर अपनी बाहों के तकिये पर
सुलाया करती थी,
मेरी नींद खराब ना हो इसलिए रात भर हाथ मुड़ने का
दर्द सहा करती थी।

अब दूर हूँ मैं आपसे थोड़ा.....
पर ज़रूरत होने पर तुम जैसा गले लगाने को नहीं कोई,
सही होने पर भी गलत ही बताता कोई ना कोई,
अब शरीर तापने पर दवा ले लेती हूँ मैं,
रात की पढ़ाई के बीच लगी भुक को भी झुठला देती हूँ मैं,

नींद तो आज भी नहीं आती "Maa"
थोड़ा सुकून देदो ना वापस अपनी गोद में सुलालो ना।।

-


26 JAN 2021 AT 16:53

His eyes are as deep as the sea.
I was deeply touched by his eyes.
His eye to eye talking, turns my all misery to pleasure.
His deep eyes hide all pain, sadness and reflects delightful light.
His one eye contact gives me butterflies in tummy and goosebumps.
His eyes gives me a lot of comfort.
His eyes cherishes me.
His eyes touches my soul.
His eyes knows all my sorrows, without saying anything.
His eyes forming a ocean of memories.
His eyes are my life.
His eyes.....

-


20 SEP 2021 AT 18:08

Ehsaas...

(Captioned)

-


4 JUL 2021 AT 6:02

Jaaunga...

(In caption)

-


28 AUG 2021 AT 15:24

तुमने मुझे यु सवार दिया
मुझे मुझसे मिला कर
मेरा जग जगमगा दिया।

जलाके लप्टो में खुद को
मुझे रोशनी बना दिया
अपने आप को बाती बना
मुझे दिया कहलवा दिया।

मुझे हर सुख नसीब करा मेरे आकार में ढल कर
प्यार करना सिखा दिया मेरे खामी को चमका दिया
जलाके प्रेम का दिया सुख दुख का साथी बन
मुझे खुद में समा लिया। हर पल मुझे प्यार दिया।
- otto

-


26 NOV 2021 AT 17:22

Miss you...

(Captioned)

-


1 OCT 2021 AT 13:43

Saath...

(Captioned)

-


26 JUN 2021 AT 0:02

बताओ...



(In caption)

-


4 MAY 2023 AT 21:20

You're the.....

[Captioned]

-


31 DEC 2020 AT 16:52

Tere hone se mai hoti hu,
Tere khone se mai khoti hu,
Tujh mein he kahin rehti hu,
Tujh mein he kahin mehakti hu,
Khali samandar se mai,
Usme jal sagar se tum,
Oss ke boond se mai,
Subha khilne waale phool se tum,
Unche pahadon se mai,
Usme hariyaali se tum,
Kuch adhuri se 'ashi',
Usko pura karne waale tum.

-