-
Snapshots।। Ch3 ।। Ranga's marriage ।। Masti venkatesha Iyengar ।। Rap ।।
"रंगा", village accountant "रामा राव" का बेटा
बैंगलोर me education लेता
"Hosahalli" गांव में रहता
पढ़के बन सकता है नेता
या फिर बन सकता अभिनेता
गांव के लोग जैसे "flock of sheep"
Ranga ke sab hain तौसीफ़ (praiser)
आम, creeper के वृक्ष समीप (near)
पढ़ाई करोगे तो होगा future सुदीप (bright)
"Ratna" Rama Rao की भतीजी
11 साल की , pretty si
बजाती वीणा हारमोनियम
और आवाज़ सुरीली सी
You know astrologer ? Shastri ji
Ranga Ratna ke vivah ki
श्यामा की ही strategy थी
मस्ती में "masti" ने
मस्त सी story लिखी थी ।।
-
एक वो है कि रोज़ मुझे भुलाने की कोशिश करती है
एक मैं हूँ उसे रोज़ दोहराता रहता हू ♥️🤞......-
कोई भी अन्य किताब या नोट्स कभी उठाकर न देखूँ,
जिसमें सिविल सेवा परीक्षा संबंधित पाठ्यक्रम न हो।
NCERT + DRISTHI IAS की किताबों के अलावा,
अन्य लेखकों की किताबें पढ़ना मेरे बस की बात नहीं।।-
शिक्षा के सवाल भाग-१
...कुल मिला कर बात ये है कि अगर राज्य स्तर के ही अधीनस्थ परीक्षा बोर्ड के सवालों के जवाब राज्य की ही शिक्षा व्यवस्था की किताबों में न मिलें या उन्हें पढ़ने को प्रेरित न करें तो परीक्षा प्रणाली या शिक्षा दोनों में से किसी एक विभाग को आत्मावलोकन करने की आवश्यकता है जो किसी भी राज्य सरकार की प्राथमिकता हाल फिलहाल तो दिखाई नहीं देती...
( पूरा लेख कैप्शन में पढ़ें )-