तुम्हे लगता है गलतफहमी हो गया
मुझे समझ लिया जाने क्या
ना मैं हूँ परी ना हूं मैं कोई अप्सरा
ना मैं हूं कोई ग़ुलाब ना हूं चांद
हूं मैं नखरें वाली इंसान
करो तुम ना इसपर गुमान😆🤭😂-
महफ़िल में मैं कुछ सवालो के...
जवाब...बोल दूं क्या ?😊
और जिसके हर पन्ने पर बस तू ही तू है...बता...
दिल की वो किताब...खोल दूँ क्या ??😘-
क्या मज़ा उस जाम का ?...🍷
रात में पीकर ...नशा बस सवेर तक रहता है ।।
तू बस...दो बात कर लिया कर पगली...💑
तेरी बातों का असर... देर तक रहता है ।।-
ऐ उम्र....!
कुछ कहा मैंने...पर शायद तूने सुना नहीं...!
तू छीन सकती है बचपन मेरा...!
पर बचपना नहीं...😊😚😊-
From saving profile pictures to talking on phone that naughty flirty girl was once again that shy innocent girl with feelings for him......-
लोगों के तो दिल टूटते हैं
अपना तो "Milk Shake"
बन गया था यारो
कसम से ।😜😭-
"You're one person whom everyone wants to look up to. Including me."
"Please don't. It's a horrible sight. Most often, I don't wear undergarments."-
ललित रूप मुख पुहुप समाना
रजनीपति आभा सम कान्हा,
मोर मुकुट श्रृंगार लुभाऊ
चंचल चाल चलत जब कान्हा...!
किलकत चहकत कान्हा आवत
नाद करत सारंग समाना,
करिहाॅंव में बांधे हौ जो वेणु
वाकी धुन लागत वनप्रिया समाना...!-
मन करता है तेरे कान खींच के
भाग जाऊँ,
जी भर के तेरी आँखों को निहारुँ,
तेरे कप की आधी चाय पी जाऊँ,
तू बैठा हो शांत तेरे केश नोच डालूँ,
तू हो उदास गले से लगा लूँ,
तू खाये खाना तेरी आधी रोटी मैं चुरा लूँ,
तू पिये पानी उससे पहले
आधा पानी मैं पी डालूँ,
तू सो रहा हो तो मैं तेरी
नींद को भगा दूँ,सोये दोनों साथ मे
तो भी आधे -आधे सपने बाँट लूँ,
कुछ इस तरह मीठी -मीठी
जिंदगी तेरे साथ गुज़ार लूँ।-