तुम्हारा नाम ..
बहुत अजीब है
ये ज़रा भी मेल नहीं खाता
तुम्हारी शख़्सियत से
तुम्हारा नाम ..
बहुत वाचाल .. बेहद शोखियाँ लिए
उन्मुक्त और हलचल से भरा है
और तुम ..
कोई उदास .. ख़ामोश सी तस्वीर जैसी
..
ज़िन्दगी
नाम से नहीं चलती
ना ही ज़िन्दगी का
कोई वास्ता होता है नाम से
और फिर नाम में क्या रखा है
याद किये जाने के लिए
ज़िन्दगी जीने के तरीक़े ही काफ़ी होते है
बाक़ी नाम से तो एक ढूंढों हज़ार मिलेंगे-
27 DEC 2020 AT 23:48
27 APR 2019 AT 13:41
कि बाद तुम्हारे नाम के वो अपना नाम लिखता है,
अब कोई खुद को तुम्हारे और करीब क्या करे..!!-
9 OCT 2019 AT 9:23
Ye Pyar Me Cute "Nick Name" To Sab Dete He
Me Tumhe Apna "Surname" Dunga❤-
12 AUG 2018 AT 8:56
The best compliment for your writing on Yourquote is a mention of your name in someone's bio as their favourite writer.
-
24 FEB 2018 AT 5:00
बाद तेरे जाने के ...कूचे में...मुझे दिखेगा कौन?😥
और एक शायर अगर सो गया...तो लिखेगा कौन?✍
.
अभी और तुझे...पढ़ने की तम्मान्ना है मेरी...🙌
एक दफे ...फिर से लौटकर...आजा "जॉन"...😢
-
14 MAY 2020 AT 9:59
नई किताबों के पिछले पन्नों पे अब भी लिखतें हैं नाम तेरा,
हमारे हाथों की उंगलियों में वही रवानी बनी हुई है।-
20 NOV 2017 AT 13:21
If death arrives
in the middle of the day
searching by your name ,
I'll hide yours
in the middle of my name...
-